Randy Orton Threatens John Cena: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। शो में कई चीजें देखने को मिलीं। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) भी आए। कंपनी ने उन्हें एडवर्टाइज किया था। ऑर्टन ने शानदार प्रोमो दिया और अपने दुश्मन जॉन सीना को कड़ी धमकी दी। इस बार काफी गुस्से में ऑर्टन दिखे। वो सीना की हालत खराब करने के लिए बेताब लग रहे हैं। ऑर्टन अपने करियर में 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना देख रहे हैं। इस बार उनका सपना पूरा हो सकता है।
Backlash 2025 का आयोजन 10 मई को होने वाला है। वहां पर जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। पिछले हफ्ते दोनों के बीच राइवलरी शुरू हुई थी। अभी तक दो खतरनाक आरकेओ सीना को रैंडी लगा चुके हैं। दोनों के बीच 8 साल बाद WWE रिंग में मैच होगा। आप सभी जानते हैं कि इन दोनों का इतिहास काफी तगड़ा रहा है।
SmackDown में रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना का मजाक बनाया। उन्होंने Backlash में सीना को हराने की धमकी दी। ऑर्टन ने कहा कि वो अपने होमटाउन में सीना को पंट किक मारने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऑर्टन ने बताया कि इस दौरान उनका पूरा परिवार रिंगसाइड में मौजूद रहेगा।
WWE SmackDown में आएंगे जॉन सीना
WWE ने जॉन सीना की वापसी का ऐलान भी कर दिया है। अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वो आएंगे। ये Backlash से पहले ब्लू ब्रांड का अंतिम एपिसोड होगा। फैंस की नजरें अब सीना के ऊपर रहेंगी। वो जरूर रैंडी ऑर्टन को करारा जवाब देने के लिए तैयार होंगे। सीना वहां पर रहेंगे तो फिर ऑर्टन का आना भी लाजिमी है। ऑर्टन एक बार फिर सीना को आरकेओ लगाकर धराशाई कर सकते हैं। सीना को इस बार काफी सतर्क रहना पड़ेगा। देखना होगा कि अगले हफ्ते दोनों के बीच क्या बवाल मचेगा। आपको बता दें सीना और ऑर्टन के बीच साल 2017 में अंतिम बार WWE रिंग में मैच हुआ था। अब फिर से दोनों टकराने के लिए तैयार हैं। कंपनी ने इनके मैच को वन लास्ट टाइम नाम भी दे दिया है। रिंग में दोनों बवाल मचाने को तैयार हैं।