रैंडी ऑर्टन रिंग में कितने खतरनाक हैं ये सभी जानते हैं। WWE में अपना लोहा मनवा चुके रैंडी ऑर्टन एक अच्छे पिता भी हैं जो अपने परिवार के साथ काफी वक्त गुजारते हैं। रैंडी ऑर्टन की काफी सारी वीडियो या फोटो अपनी बेटी के साथ आती रहती है। इस बार की वीडियो काफी चौंकाने वाली है।।
दअसल, इंस्टाग्राम पर रैंडी ऑर्टन ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपनी 2 साल की बेटी को WWE का मूव "स्प्लैश" मारा। ये मूव कोई रिंग में नहीं बल्कि अपने कमरे में बेड पर मारा। इस दौरान रैंडी ने सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा। अपने हमेशा देखा होगा कि सुपरस्टार रिंग के ऊपर से स्प्लैश मारते हैं। वैसा ही रैंडी ने अपनी बेटी को मारा। हालांकि इस दौरान रैंडी ने अपनी बेटी को दोनों हाथों से ऊपर उठाया और फिर बिस्तर पर फेंक दिया।
रैंडी ऑर्टन ने अपने इस पोस्ट में लिखा है कि रैसलमेनिया 55 के लिए वो प्रैक्टिस करवा रहे हैं। हालांकि अभी उनकी बेटी 2 साल की है और रैसलमेनिया 55 तक वो 22 की हो जाएगी। तो क्या अब ये मान लिया जाए कि सालों बाद ऑर्टन की बेटी रिंग में दिखने वाली है।
हालांकि रैंडी ऑर्टन अपने बेटी के साथ मस्ती कर रहे हैं लेकिन रैसलिंग दिग्गज क्रिस जैरिको ने रैंडी का मजाक बना दिया। इसी वीडियो पर क्रिस जैरिको ने रैंडी को मजाकिया संदेश भेज दिया।
जैरिको ने कहा है कि वो तुमसे अच्छी हाई फ्लाइ कर रही हैं। जिसका जवाब भी रैंडी ऑर्टन ने मजाकिया अंदाज में दिया। रैंडी ऑर्टन का अगला बड़ा मैच एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए । जहां उनका सामना चैंपियन डेनियल ब्रायन, समोआ जो, मुस्तफा अली, जैफा हार्डी और एजे स्टाइल्स के खिलाफ होगा। हालांकि WWE सुपरस्टार्स हमेशा संदेश देते आए हैं कि उनके स्टंट को घर पर नहीं करना चाहिए, लेकिन लगता है रैंडी भूल गए।
Get WrestleMania News in Hindi Here
Published 01 Feb 2019, 16:00 IST