Randy Orton Return Update: 8 नवंबर, 2024 को हुए WWE SmackDown के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के ऊपर केविन ओवेंस ने खतरनाक अटैक किया था। उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। इस दौरान उनके साथ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी थे। बड़ी बात ये है कि तब से WWE टीवी पर ऑर्टन की वापसी नहीं हुई है। अब उन्हें लेकर रिपोर्ट में खास खबर सामने आ रही है।
WWE में इस समय रोड टू रोड टू WrestleMania 41 चल रहा है। कई मजेदार चीजें चल रही हैं। अब तो रोमन रेंस की वापसी का ऐलान भी कंपनी द्वारा कर दिया गया है। Elimination Chamber भी काफी नजदीक है। बड़े मुकाबले वहां पर होने वाले हैं। द रॉक और कोडी रोड्स के बीच होने वाले सैगमेंट का सभी इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद के मुताबिक आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में ऑर्टन वापसी कर सकते हैं।
PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार रैंडी ऑर्टन के अगले महीने तक वापसी की उम्मीद है। ये भी कहा गया है कि मौजूदा रणनीतियों के हिसाब से यूरोपीय टूर के दौरान टीवी पर फिर से ऑर्टन दिखाई देंगे। इसका मतलब साफ है कि WrestleMania 41 से पहले फैंस को रैंडी बहुत बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि मेगा इवेंट में ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच धमाकेदार मुकाबला हो सकता है।
WWE Elimination Chamber 2025 में केविन ओवेंस का मैच सैमी ज़ेन के साथ होगा
Elimination Chamber का आयोजन 1 मार्च को टोरंटो, कनाडा में होगा। वहां पर सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच Unsanctioned मैच तय किया गया है। इस मुकाबले के बहुत ही खतरनाक होने की उम्मीद जताई जा रही है। केविन ने अभी तक हील के रूप में जबरदस्त काम किया है। हो सकता है कि इस मुकाबले के दौरान रैंडी ऑर्टन वापसी कर लें। वो आकर ओवेंस के ऊपर हमला कर सकते हैं। वहां से फिर केविन के बुरे दिन शुरू हो सकते हैं । आप सभी जानते हैं कि WWE में कोई भी संभावना बन सकती है। कंपनी ने जरूर रैंडी के लिए कोई ना कोई अच्छा प्लान बनाया होगा।