WWE ने दोस्त से दुश्मन बने स्टार्स के बीच खतरनाक मैच का किया ऐलान, सभी हदें होंगी पार; पूर्व चैंपियन लेगा बदला? 

WWE, Elimination Chamber 2025, Kevin Owens, Sami Zayn,
सैमी ज़ेन vs केविन ओवेंस मैच में बवाल मच सकता है (Photo: WWE.com)

Sami Zayn vs Kevin Owens Booked: WWE Raw में इस हफ्ते दोस्त से दुश्मन बने दो सुपरस्टार्स के बीच Elimination Chamber में खतरनाक मैच का ऐलान कर दिया गया। याद दिला दें, केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने Raw के एक एपिसोड में सैमी ज़ेन के Elimination Chamber मैच में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद उनपर खतरनाक हमला करते हुए ब्रेक पर भेज दिया था। वहीं, पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान केविन ने सैमी को Elimination Chamber में मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। ज़ेन इस हफ्ते Raw में वापसी करके ओवेंस के चैलेंज का जवाब देने आए।

Ad

सैमी ज़ेन ने प्रोमो देते हुए इस चीज का जिक्र किया कि कैसे उन्होंने और केविन ओवेंस ने रेसलिंग करियर की शुरूआत करने से लेकर WrestleMania को मेन इवेंट करने जैसी चीजें एक साथ की। इस दौरान सैमी ने अतीत में केविन द्वारा उन्हें दिए धोखे और इसके बाद उनके द्वारा प्राइजफाइटर को माफ किए जाने का भी जिक्र किया। ज़ेन ने कहा कि ओवेंस को इस बार माफी नहीं मिलेगी क्योंकि उन्होंने उनका करियर खत्म करने का प्रयास किया। जल्द ही, सैमी ज़ेन ने टोरंटो, कनाडा में होने वाले Elimination Chamber में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच लड़ने का चैलेंज स्वीकार कर लिया।

हालांकि, WWE Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने आकर सैमी ज़ेन के मेडिकली क्लियर ना होने का हवाला देकर उन्हें मैच देने से इंकार कर दिया और कहा कि उन्हें ऊपर से इसकी इजाजत नहीं है। पीयर्स ने सैमी को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर केविन ओवेंस मुकाबले में उनका बुरा हाल करते हैं तो वो शायद उन्हें बचा नहीं पाएंगे। हालांकि, ज़ेन को इससे फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने केविन के खिलाफ मैच मांगना जारी रखा। इस वजह से मजबूर होकर एडम पीयर्स ने Elimination Chamber में दो पूर्व दोस्तों के बीच Unsanctioned मैच बुक कर दिया।

Ad

WWE Elimination Chamber 2025 में सैमी ज़ेन लेंगे Unsanctioned मैच में केविन ओवेंस से बदला?

सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच WWE Elimination Chamber में बुक हुए Unsanctioned मैच के काफी खतरनाक होने की उम्मीद है। बता दें, इस मुकाबले में जो कुछ भी होगा उसके जिम्मेदार सैमी-केविन होंगे। यह बात तो पक्की है कि ओवेंस Elimination Chamber में उनका करियर खत्म करने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, ज़ेन भी हार मानने वालों में से नहीं हैं और वो मुकाबले में ओवेंस का बुरा हाल करके उनसे बदला ले सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications