Sami Zayn Breaks Silence: WWE Raw में पिछले हफ्ते पहले केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने अपने साथी सैमी ज़ेन (Sami Zayn) पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। इस वजह से सैमी को ब्रेक पर जाना पड़ा है। ज़ेन ने इस हफ्ते SmackDown के दौरान वीडियो जारी करते हुए ओवेंस द्वारा उन्हें दिए धोखे को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ी। बता दें, केविन ने अपने साथी पर धोखे से किए हमले के दौरान उन्हें खतरनाक मूव पैकेज पाइलड्राइवर भी हिट किया था। अब पूर्व आईसी चैंपियन सैमी ज़ेन ने इंजरी को लेकर दिल तोड़ने वाला अपडेट देते हुए बताया कि उन्हें गले में नर्व डैमेज हो चुका है।
सैमी ने यह भी कहा कि केविन ओवेंस ने उनका करियर खत्म करने की कोशिश की है। ज़ेन इस चीज को लेकर निराश दिखाई दिए कि वो Royal Rumble में केविन की मदद के लिए मौजूद थे लेकिन फिर भी ओवेंस द्वारा उनपर अटैक किया गया। सैमी ज़ेन ने कहा कि प्राइजफाइटर शायद उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मुकाबले के दौरान कोडी रोड्स को लैडर से धक्का देते हुए देखना चाहते थे। सैमी ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि वो कब मैच लड़ने के लिए क्लियर होने वाले हैं लेकिन रिटर्न के बाद वो केविन ओवेंस के पीछे आने वाले हैं।
WWE SmackDown में केविन ओवेंस ने सैमी ज़ेन को Elimination Chamber को लेकर दी चुनौती
केविन ओवेंस ने WWE SmackDown में ही वीडियो जारी करते हुए सैमी ज़ेन को जवाब दिया। केविन ने इस दौरान दावा किया कि कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन के बाद उन्हें सैमी ज़ेन ने भी धोखा दिया है। ओवेंस ने कहा कि सैमी को असली दर्द के बारे में पता नहीं है लेकिन वो उन्हें इस चीज का एहसास कराने वाले हैं। जल्द ही, प्राइजफाइटर ने ज़ेन को Elimination Chamber में आने की चुनौती दे दी। बता दें, इस साल Elimination Chamber कनाडा के टोरंटो शहर में होने वाला है। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस इसी देश के रहने वाले हैं। अब देखना रोचक होगा कि सैमी अपने लोगों के सामने पूर्व दोस्त का सामना करने के लिए तैयार होते हैं या नहीं। हालांकि, यह बात तो पक्की है कि ज़ेन और ओवेंस का आमना-सामना होने पर बवाल मचने वाला है।
-