# समरस्लैम 2002- द रॉक को हराकर बने सबसे युवा WWE चैंपियन
साल 2002 जहाँ से ब्रॉक लैसनर के WWE सफर की शुरुआत हुई थी। डेब्यू के कुछ महीने बाद ही यानी समरस्लैम 2002 में वो द रॉक को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE वर्ल्ड चैंपियन बने। यह वही दौर रहा जब 'ड्वेन द रॉक जॉनसन' पूरी तरह हॉलीवुड का रुख कर चुके थे।
इसी मैच में लैसनर WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियन बने थे लेकिन इसके कुछ साल बाद रैंडी ऑर्टन ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उसके बाद द रॉक और लैसनर कभी WWE रिंग में आमने-सामने नहीं आए हैं।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सीएम पंक को हरा चुके हैं
# रेसलमेनिया 19- कर्ट एंगल को हराया
अपने करियर के शुरुआती दिनों में ब्रॉक लैसनर किसी बिजली की रफ़्तार से मूव्स का इस्तेमाल करने में सक्षम थे। रेसलमेनिया 19 में हुआ कर्ट एंगल के साथ मुकाबला शायद लैसनर के करियर की सबसे बेस्ट फाइट रही।
लैसनर का टॉप रोप से शूटिंग स्टार प्रेस इस मैच का सबसे यादगार लम्हा रहा क्योंकि इस मूव के कारण उनकी गर्दन की हड्डी टूटते-टूटते बची थी। खैर इसके कुछ ही मिनट बाद द बीस्ट को एंगल पर क्लीन जीत मिली थी।