जॉन सीना के 10 रैसलमेनिया के शानदार मैच और रैंकिंग

edgeshow-1484244611-800

जॉन सीना रैसलमेनिया एक बड़े रैसलर हैं और इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। वे कंपनी के साथ पिछले 15 साल से जुड़े हुए हैं और कंपनी के प्रति उनकी लगन और निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। सीना ने लगातार एक के बाद एक बेहतरीन मैच दिए हैं। हालांकि कई लोग उनके रिंग एबिलिटी पर सवाल उठाते हैं, लेकिन उनके मैच की क्वॉलिटी अच्छी होती है और इस बात को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। इसमें रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर होने वाले रैसलिंग मैच भी शामिल है। जॉन सीना ने ढेरों बार शिरकत की है और ज्यादातर उनके मैचेस यादगार रहे है। जॉन सीना के मैचों में क्वॉलिटी और उनका प्रयास हमेशा से रहा है और इसलिए वे WWE के अमूल्य हैं। अगर आप सीना के रैसलमेनिया इसिहास पर नज़र डालेंगे तो आपको दिखेगा की वहां उनपर दाग नहीं लगा। उनके दो मैचेस हैं जिन्हें टॉप 10 में जगह नहीं मिली और वे है रैसलनेनिया 27 पर द मिज़ के खिलाफ उनका मुकाबला और रैसलमेनिया 22 पर ट्रिपल एच के खिलाफ मुकाबला। दोनों मुकाबले धीमे थे और इसमें अगले स्तर तक बढ़ाने की बात नहीं थी। मैच अच्छे थे, लेकिन रैसलमेनिया के स्तर के टॉप मैचेस नहीं थे।


#10 एज और बिग शो (रैसलमेनिया 25)

अगर हम रैसलेमनिया क्लासिक की बात करे तो उसमें इस मैच को जगह नहीं मिलती है। रैसलमेनिया 25 की ओर बढ़ते हुए सीना एज और बिग शो के साथ फिउड में उलझ गए और शो के बाकी मैचों को देखते हुए ये मैच एक मजाक लगा। उस रात हॉस्टन में, इस मैच से बड़ी और क्या चीज़ हो सकती थी? इस मैच में तीनों स्टार्स कंपनी के टॉप स्टार्स थे। लेकिन सभी चीजों को जोड़कर हम कह सकते हैं कि ये ट्रिपल थ्रेट मैच ठीक-ठाक था। इस मैच के 5 साल पहले सीना ने अपनी फिनिशिंग मूव एटीट्यूड एडजस्टमेंट का इस्तेमाल पहली बार बिग शो पर किया था। इस मैच में सीना ने दोनों स्टार्स को उठाकर एक साथ एटीट्यूड एडजस्टमेंट दिया। ऐसा कोई नहीं कह सकता कि बिग शो एक ख़िताबी मैच के लिए रैसलमेनिया का हिस्सा थे, लेकिन इस मैच से जैसा दर्शकों को उम्मीद थी वैसा कुछ नहीं हो पाया। अगर आप दर्शक है तो आपने मैच का मजा लिया होगा लेकिन रैसलिंग के कट्टर प्रसंशक के लिए ये मैच शमर्सार करनेवाला था। #9 JBL (रैसलमेनिया 21) jbl-1484244579-800 अगर आप एक मैच की बात करे जिसमें इन रिंग क्वॉलिटी बहुत अच्छी हो तो आप रैसलिंग की बात नहीं कर रहे। बड़े टाइटल मैच या फिर बड़े पे पर व्यू के पीछे की कहानी सभी चीजों को बड़ा बना देती है और जॉन सीना और JBL के मैच का ऐसा ही बिल्ड अप था। लॉस एंजिलस में हो रहे इवेंट के पहले जॉन ब्रेडशॉ लेफील्ड के पास काफी समय से ख़िताब था। स्टोरीलाइन ऐसी थी जिसमें JBL को लग रहा था जॉन सीना ख़िताब के लायक नहीं है। लेकिन कंपनी के लिए जॉन सीना को लेकर दूसरे विचार थे और यहीं से बिग मैच जॉन सीना की शुरुआत हुई। वैसे मैच इतना खास नहीं था क्योंकि उस समय जॉन सीना अपने टॉप फॉर्म में नहीं थे और ना ही JBL अच्छे रिंग परफ़ॉर्मर थे। फिर भी उन्होंने स्टेपल्स सेंटर में अच्छा काम किया और यही सबसे बड़ी बात है। #8 बिग शो (रैसलमेनिया 20) big-show-1484244548-800 इस लिस्ट में दोबारा बिग शो का जिक्र हो रहा है और इस मैच से सबसे ज्यादा फायदा जॉन सीना को हुआ था। इस समय सभी ये उम्मीद कर रहे थे की जॉन सीना बिग शो को उठाकर एटीट्यूड एडजस्टमेंट देंगे और जब ये हुआ तब दर्शकों ने इस लम्हें को बहुत खास बनाया। यहां पर हमे जॉन सीना एक अनोखे और नए अंदाज में दिखाई दिया और ऐसा करना मिस्टर हसल लॉयल्टी रिस्पेक्ट के लिए अच्छी बात थी। ये डेविड बनाम गोलिअथ का उदाहरण था यहां हमे इन रिंग परफॉरमेंस और स्टोरीलाइन के बीच फर्क दिखाई दिया। बिग शो, दूसरे रैसलर्स को पुश करने का काम बखूबी करते हैं और ये उसका एक उदाहरण है। रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट पर इस तरह का कुछ होना, ये साफ़ बताता है कि WWE ने जॉन सीना के लिए बड़ी योजना बना रखी है। #7 रुसेव (रैसलमेनिया 31) rusev-1484244517-800 अमेरिका बनाम दुनिया। हील रुसेव यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने पास रखी थी और जॉन सीना को उसे हासिल करने की बेताबी थी, क्योंकि उससे उनके देश की भावना जुड़ी थी। ये स्टोरी अच्छी थी और जैसी उम्मीद थी बुकिंग वैसे ही हुई। ये रुसेव का पहला रैसलमेनिया मैच था, बल्गेरियाई ब्रूट को पिन फॉल खाते देखने में मजा आया। वहीं सीना के हाथों में मिडकार्ड ख़िताब देखते हुए मिड कार्ड डिवीज़न में नई जान आ गयी। इस मैच की ख़राब क्वॉलिटी के कारण इसे लिस्ट में नीचे जगह दी गयी है, लेकिन ये मैच दोनों रैसलर्स के करियर को मोड़ देने के लिये अहम था। सीना ने ये दिखाया की वे मेन इवेंट से नीचे की ओर खिसक रहे हैं वहीं रुसेव ने ये साबित किया की वे रैसलमेनिया जैसे स्टेज पर बड़े स्टार्स का सामना कर सकते हैं। #6 ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन (रैसलमेनिया 24) hhh-orton-1484244482-800 साल 2004 के पहले तक किसी ने भी रैसलमेनिया पर वर्ल्ड टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच के बारे में नहीं सुना था। लेकिन आज एक दशक से अधिक गुज़र जाने के बाद इतने बड़े स्तर पर ट्रिपल थ्रेट मैच आम हो गए हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण होगा ऑर्लैंडो में जब रैंडी ऑर्टन ने ट्रिपल एच और जॉन सीना के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप बचाई। इस मैच के पहले हम में से किसी ने ये कल्पना नहीं की थी कि ऑर्टन यहां पर अपना ख़िताब बचा पाएंगे, लेकिन आज जब हम इस मैच की ओर देखते हैं तो ये कह सकते हैं कि मैच शानदार था। खासकर तब जब दर्शक इसका अनुमान नहीं लगा पाए। मैच की रैसलिंग क्वॉलिटी के बारे में बात करे तो वो ठीक ठाक थी। कंपनी के टॉप रैसलर्स को ये अहम ख़िताब के लिए लड़ते देखना बुरा आईडिया नहीं था, लेकिन ये काम वे महीनों से कर रहे थे। इसने इस मैच का मजा छीन लिया। मैच अच्छा था, लेकिन इस लिस्ट के बाकी पांचों मैच के मुकाबले ये फीका पड़ गया। #5 ब्रे वायट (रैसलमेनिया 30) wyatt-1484244446-800 साल 2013 में मुख्य रॉस्टर में डेब्यू करने के बाद से ईटर ऑफ़ द वर्ल्ड ब्रे वायट का किरदार WWE टेलीविज़न पर अनोखा रहा है। जब उनका दिल करता है वे हमारे दिमाग में घुस जाते हैं और इसमें उनकी रैसलिंग स्किल उनका साथ देती है। इन सब चीजों को जोड़कर रैसलमेनिया 30 पर जॉन सीना और ब्रे वायट के बीच अच्छी स्टोरी बनाई गई थी। ये जॉन सीना द्वारा साल 2012 में केन के खिलाफ किये गए की तरह ही था। लेकिन इसे बड़े स्तर पर और एक नए विरोधी के खिलाफ किया गया। वायट, WWE के एक उभरते हुए स्टार थे और ओरलैन्स में जॉन सीना के जीत पक्की नहीं दिख रही थी। लेकिन अंत में जीत सीना की हुई। मैच ने अच्छी पकड़ बनाई थी लेकिन फिर दर्शकों को नतीजे से निराशा हाथ लगी। ऐसा लगा जैसे सुपरडोम में सन्नाटा छा गया क्योंकि किसी को भी यकीन नहीं हुआ की यहां पर जीत जॉन सीना की हुई। #4 द रॉक II (रैसलमेनिया 29) rock-2-1484244409-800 जब जॉन सीना और द रॉक की भिड़ंत WWE चैंपियनशिप के लिए हुई तब सभी दर्शकों के लिए एक जिंदगी बदल देने वाला लम्हा था। हालांकि कई फैंस इस मैच को देखना नहीं चाहते थे। लेकिन इससे मैच के स्तर में कोई गिरावट नहीं आई। अंत में ये मैच भले ही पहले मैच जितना रोमांचक नहीं था, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की ये बिल्कुल खास नहीं था। मैच के अंत तक रॉक और सीना एक दूसरे पर अपने-अपने फिनिशिंग मुव आजमाते रहे और इसे देख ऐसा लगा की द रॉक यहां सभी को चौंका कर सीना को हराने में कामयाब होंगे। लेकिन अंत में इस बड़े मैच में जीत सीना की हुई। मैच की जैसी चर्चा हुई, उस स्तर का मैच नहीं था। लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता की ये सदी का वो मैच था जहां दो जनरेशन के सुपरस्टार्स आपस में भीड़ रहे थे। #3 बतिस्ता (रैसलमेनिया 26) batista-1484244380-800 2010 में बतिस्ता के हील टर्न को दर्शकों ब्के बहुत पसंद किया। सभी ने ये माना कि एनिमल के पेर्सोना को अब नया रूप देने की ज़रूरत है। बतिस्ता की भिड़ंत रैसलमेनिया 26 पर WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना से भिड़ंत हुई। इस मैच को केवल कामयाब कहना इसे कम आंकना होगा। इस मैच को आप ध्यान से देखेंगे तो आपको मालूम होगा की एटीट्यूड एरा के दो बड़े स्टार्स, WWE के सबसे बड़े मंच पर आपस में भीड़ रहे हैं। इस मैच को सर्वश्रेष्ठ कहने के अलावा कोई दूसरा शब्द नहीं है। सीना की एक और जीत और बतिस्ता की हार पर सवाल उठा सकते हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कहानी थी कि जॉन सीना कभी भी डेव बतिस्ता को नहीं हरा सकते और यहां पर जॉन सीना ने वो कर के दिखाया। यहां से सीना ने बेबीफेस का राज शुरू किया। इस मैच में सब कुछ अच्छा था, अगर आप रिंग स्किल्स की बात करे तो थोड़ी कमी थी। #2 शॉन माइकल्स (रैसलमेनिया 23) michaels-1484244340-800 टैग टीम पार्टनर बनाम टैग टीम पार्टनर। मिस्टर रैसलमेनिया बनाम द न्यू फेस ऑफ़ द कंपनी। शॉन माइकल्स बनाम जॉन सीना। ये मैच अपने आप में बहुत बड़ा मैच था और घंटी बजते ही सभी को ये बात मालूम पड़ गयी। डेट्रायट में 80,000 दर्शकों के सामने सीना और माइकल्स ने कमाल का शो दिया। ये उनकी अबतक की सबसे बड़ी भिड़ंत थी और ये सभी की उम्मीदों पर खरी उतरी। सभी बाधाओं को पार कर के माइकल्स वर्ल्ड क्लास मैच का हिस्सा बन रहे थे, वहीं भी अबतक का सबसे अच्छा काम कर रहे थे। सीना की परफॉरमेंस में काफी सुधार देखा गया। हालांकि ये रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर सीना का सबसे अच्छा काम नहीं था, लेकिन ये उसके करीब-करीब ज़रूर था। इस मैच को पिछले साल सीना और HBK के खास दोस्त ट्रिपल एच के बीच हुए मैच से तुलना करें तो हमें मालूम होगा की सीना में कितना परिवर्तन आया है। ये मैच देखने लायक है। #1 द रॉक (रैसलमेनिया 28) rock-1484244305-800 ये ड्रीम मैच था और इसके होने की किसी को कल्पना नहीं थी। रॉक के होमटाउन में साल भर के बिल्ड अप के बाद, WWE के दो सबसे बड़े रैसलर्स आमने सामने आएं। इस मैच में सीना ने अपना सबसे बेहतरीन काम नहीं किया, लेकिन इस मैच को लेकर दर्शकों के उत्साह और चर्चा ने इसका स्तर सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। हर एक पंच या आर्म ड्रैग पर दर्शकों ने जोरदार प्रतिक्रिया दी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा दर्शकों को यकीन होने लगा की यहां पर द रॉक सीना को मात दे देंगे। लेकिन फिर जो हुआ उसपर किसी को यकीन नहीं हुआ। इस मैच के समय रॉक पार्ट टाइमर थे और सीना हर हफ्ते कंपनी के शो पर आते थे। इसलिए जैसी कंपनी की प्रथा रही है, सभी को ये उम्मीद थी की यहां पर पार्ट टाइमर, द रॉक की जीत होगी। यहां पर जीत सीना की हुई और फिर ये फिउड साल भर चला। इन दोनों की पहली भिड़ंत बहुत अच्छी थी, इसलिए हम रैसलमेनिया 29 के पहले इस मैच को याद करते हैं। ये मैच सच में रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट के स्तर का मैच था। इस स्तर के मैच की बुकिंग करने के लिए आपको कई मुद्दों पर ध्यान रखना पड़ता है और मैच का नतीजा वैसा ही निकला जैसा किसी दर्शक ने कल्पना की होगी।

App download animated image Get the free App now