WWE की शुरुआत से लेकर अभी तक फैंस को इस कंपनी से जुड़ी बहुत सी दिलचस्प कहानियाँ सुनने को मिली है और इसके साथ ही फैंस को टीवी शो में बहुत से बेहतरीन सैगमेंट भी देखने को मिले हैं। इस कंपनी में मौजूद वर्तमान बहुत से रेसलर्स रेसलिंग के बहुत बड़े फैन है और इनमें से बहुत से रेसलर्स ने अपने बचपन में पसंदीदा सुपरस्टार को अपने आँखों के सामने रिंग में रेसलिंग करते हुए देखा है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं
इस आर्टिकल में हम कंपनी के उन 5 बड़े रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जो अपने बचपन में टीवी पर लाइव दिखाई दिए थे।
5- जॉनी गार्गानो
WWE द्वारा आयोजित रॉयल रंबल 1998 पीपीवी में द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच के अंत में केन ने इंटरफेयर किया था और यह एक कास्केट मैच था। इस सैगमेंट के दौरान केन ने अपने फैन पर अटैक किया था। इस दौरान गार्गानो भी फैंस के साथ एरिना में मौजूद थे और आप इन्हें वीडियो में साफ देख सकते हैं। गार्गानो इस समय NXT ब्रांड का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
4- WWE स्टार पेटन रॉयस
द आइकोनिक्स टैग टीम इस समय रॉ ब्रांड की हिस्सा है और इस टैग टीम में पेटन रॉयस भी है। यह टैग टीम तीन साल तक NXT ब्रांड का हिस्सा रही है। इसके बाद इन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया और मेन रोस्टर में भी इन्होंने अच्छा काम किया। 2007 में जब WWE ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी तब एक लाइव शो में पेटन ने भी हिस्सा लिया था। इस शो के दौरान उन्होंने बैकस्टेज में एक फैन के रूप में इंटरव्यू दिया था और उन्होंने अपने पसंदीदा सुपरस्टार जॉन सीना के बारें में बात की थी।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए
3- एजे ली
एजे ली ने 2009 में WWE में डेब्यू किया था। यह दिग्गज सुपरस्टार छह साल तक कंपनी का हिस्सा रही और इस दौरान इन्होंने कई बेहतरीन मैच भी दिए। एजे ली की सबसे बेहतरीन स्टोरीलाइन सीएम पंक और डेनियल ब्रायन के साथ थी। 2001 के जुलाई महीने में यह एक फैन के रूप में विमेन सुपरस्टार लीटा से मिली थी और इस मुलाकात के दौरान इनकी आँखों से आंसू आ गए थे।
2- पूर्व WWE सुपरस्टार रॉब वैन डैम
रॉब वैन डैम (Rob Van Dam) जब 16 साल के थे तब यह कंपनी के बहुत से लाइव शो में हिस्सा लिया करते थे और इस दौरान टेड डिबिएस ने इन्हें रिंग में बुलाया था। मिलियन डॉलर मैन उन्हें रिंग में बुलाकर उनके पैर को चूमने कहा और इसके वैन डैम तैयार भी हो गए। इस सैगमेंट के इन्हें मिलियन डॉलर मैन ने 100 डॉलर दिए थे।
रॉब वैन डैम ने अपने रेसलिंग करियर के दौरान ECW में भी काम किया और इस कंपनी में इन्होंने बहुत नाम कमाया था। इसके बाद इन्होंने 2006 में जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी और इस समय यह इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा है।
1- द रॉक
पूर्व WWE सुपरस्टार द रॉक ने अपने शुरुआत रेसलिंग करियर में एक बेबीफेस की भूमिका निभाई थी और इसके बाद इन्होंने हील टर्न लिया था। हील टर्न लेने के बाद इन्हें बहुत ज्यादा सफलता हासिल हुई। 1984 के मार्च महीने में इन्होंने एक लाइव टीवी शो में हिस्सा लिया था और इस दौरान यह एक फैन के रूप में रेसलिंग शो देख रहे थे।