इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ की शुरुआत सैथ रॉलिंस, मर्फ़ी और AOP ने की। रॉलिंस ने पिछले हफ्ते हुए सैगमेंट को फिर से याद करते हुए फैंस को बताया कि वह पिछले हफ्ते केविन ओवेंस के कारण WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर नहीं बन पाए। ओवेंस ने एंट्री की और फिर रॉलिंस ने उन्हें समझाया कि वह रिंग में आने की गलती नहीं करें क्योंकि वो अकेले हैं।
ये भी पढ़ें: Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के ऊपर NXT सुपरस्टार ने खतरनाक अटैक करते हुए किया लहूलुहान
इसके बाद ओवेंस का साथ देने द वाइकिंग रेडर्स भी वहां आ जाती है। मर्फ़ी और AOP रिंग से उतरकर हमला करते हैं और फिर अचानक से समोआ जो, रॉलिंस पर कोकिना क्लच का इस्तेमाल कर देते हैं। किसी तरह अपने आप को बचाते हुए रॉलिंस और उनकी टीम वहां से चली जाती है और फिर मेन इवेंट में इन रेसलर्स का मुकाबला होता है।
शो में NXT की विमेंस चैंपियन भी नज़र आती हैं जो आते ही बैकी लिंच पर खतरनाक हमला कर देती हैं। इन सैगमेंट्स और मुकाबलों के जरिये WWE ने फैंस को कई चीज़ें बताने की कोशिश की है।
#5 शायना बैजलर और बैकी लिंच के बीच मुकाबला होने वाला है
इस हफ्ते रॉ में बैकी लिंच ने असुका का सामना किया। मुकाबले में उन्होंने अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की थी और इस एक शानदार मैच के बाद लिंच ने जीत दर्ज की। इसके बाद NXT की पूर्व विमेंस चैंपियन शायना बैजलर वहां आकर लिंच पर हमला कर देती हैं। इसके बाद वह मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन की गर्दन पर जोर से काट भी लेती हैं जिसके बाद वहां से खून बहने लगता है।
इसके बाद लिंच को अस्पताल ले जाया जाता है लेकिन बीच शो में ही वह वापस लौट आती हैं। वह बैजलर को धमकी देती हैं कि जब वह उन्हें मिलेंगी तो उनका बुरा हाल होगा।
दोनों रेसलर्स के बीच रेसलमेनिया में मैच होने की अफवाहें काफी समय से आ रही है और इस वजह से ऐसा हो भी सकता है। शायद बैजलर रेसलमेनिया में लिंच को हरा दें।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं