Raw Things Subtly Told (10 February 2025): WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में कुछ जबरदस्त चीजें देखने को मिलीं। बता दें, जे उसो (Jey Uso) ने आखिरकार अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुन लिया। इसके अलावा कुछ सुपरस्टार्स ने रेड ब्रांड में मैच जीतकर Elimination Chamber के लिए क्वालीफाई कर लिया। Raw में सीएम पंक (CM Punk) का सैगमेंट भी देखने को मिला। साथ ही, शो में भविष्य से जुड़े कुछ संकेत दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- इयो स्काई WWE WrestleMania में शायद विमेंस वर्ल्ड चैंपियन के रूप में एंट्री नहीं कर पाएंगी
रिया रिप्ली के कारण इयो स्काई विमेंस Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं। रिया ने इस हफ्ते Raw में इस चीज की भरपाई करते हुए इयो को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच देने का वादा किया। बता दें, यह टाइटल मुकाबला Elimination Chamber के बाद पहले Raw के एपिसोड में देखने को मिलेगा।
इयो स्काई ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में टैग टीम मैच में लिव मॉर्गन को पिन करके मोमेंटम भी हासिल किया। हालांकि, लिव के मुकाबले रिया रिप्ली ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि इयो, रिया को हरा नहीं पाएंगी और वो WrestleMania 41 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन के रूप में एंट्री करने से चूक जाएंगी।
4- WWE Raw में फिन बैलर के जजमेंट डे में ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए हैं
फिन बैलर पिछले कुछ सालों से जजमेंट डे का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि, मौजूदा समय में फिन के बाकी जजमेंट डे मेंबर्स के साथ रिश्ते काफी खराब हो चुके हैं। बैलर की इस हफ्ते Raw में भी बैकस्टेज अपने साथियों के साथ अनबन देखने को मिली और दोनों पक्ष एक-दूसरे को गलती ठहराते हुए दिखाई दिए।
इस वजह से ऐसा लग रहा है कि फिन बैलर के जजमेंट डे में ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए हैं। संभव है कि फिन आने वाले समय में खुद इस ग्रुप को छोड़ सकते हैं या फिर उन्हें अपने साथियों द्वारा फैक्शन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। फिलहाल बैलर का पूरा ध्यान Elimination Chamber मैच में जगह बनाने पर टिका हुआ है और उन्हें अगले हफ्ते क्वालीफाइंग मैच में सैथ रॉलिंस का सामना करना है।
3- WWE Raw में आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर के अगले चैलेंजर एजे स्टाइल्स हो सकते हैं
एजे स्टाइल्स ने इस हफ्ते Raw में वापसी के बाद जबरदस्त प्रोमो दिया और डॉमिनिक मिस्टीरियो-कार्लिटो को सबक भी सिखाया। इसके बाद स्टाइल्स का बैकस्टेज आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर से कंफ्रंटेशन देखने को मिला था। बता दें, ब्रॉन ने पिछले हफ्ते Raw में एडम पीयर्स को एजे को उनसे दूर रखने को कहा था।
देखा जाए तो इस हफ्ते हुए कंफ्रंटेशन ने यह बात काफी हद तक साफ कर दी है कि ब्रॉन ब्रेकर के आईसी चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर एजे स्टाइल्स हो सकते हैं। एजे भले ही दिग्गज रेसलर हैं लेकिन ब्रॉन भी खतरनाक सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि देखना रोचक होगा कि स्टाइल्स मुकाबला होने की स्थिति में ब्रेकर की बादशाहत का अंत कर पाते हैं या नहीं।
2- क्या लोगन पॉल Elimination Chamber में सीएम पंक के WrestleMania को मेन इवेंट करने के सपने को तोड़ेंगे?
लोगन पॉल ने Raw के मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो को हराकर Elimination Chamber के लिए क्वालीफाई कर लिया। लोगन की इस मुकाबले से पहले सीएम पंक के साथ बहस देखने को मिली थी। बता दें, पॉल ने Royal Rumble मैच में पंक को एलिमिनेट किया था।
संभव है कि सीएम पंक, लोगन पॉल को Elimination Chamber मैच से एलिमिनेट करके Royal Rumble का बदला ले सकते हैं। इस स्थिति में लोगन, पंक पर ब्रास नकल से अटैक करके उन्हें किसी दूसरे सुपरस्टार के हाथों एलिमिनेट कराते हुए उनका WrestleMania को मेन इवेंट करने का सपना चकनाचूर कर सकते हैं। पॉल पिछले साल Elimination Chamber में रैंडी ऑर्टन के साथ यह हरकत करते हुए दिखाई दिए थे।
1- क्या जे उसो WWE WrestleMania 41 में आखिरकार करेंगे गुंथर की बादशाहत का अंत?
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने इस हफ्ते WWE Raw में जे उसो पर अटैक किया था। इसके बाद मेन इवेंट जे ने बिना देर करते हुए रिंग जनरल को WrestleMania में मैच की चुनौती दे दी थी। बता दें, अभी तक जे उसो ने एक बार भी गुंथर को सिंगल्स मैच में नहीं हराया है।
हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WrestleMania में इस चीज में बदलाव देखने को मिल सकता है। WWE ने शायद काफी सोच-समझकर जे उसो को Royal Rumble विजेता बनाया है। इस बात की काफी संभावना है कि कंपनी जे उसो को टॉप लेवल के स्टार के रूप में स्थापित करने के लिए WrestleMania में उनके हाथों की गुंथर की बादशाहत का अंत करा सकती है।