5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं

Ujjaval
WWE Raw द्वारा कई चीज़ों की नींव रखी गई (Photo: WWE.com)
WWE Raw द्वारा कई चीज़ों की नींव रखी गई (Photo: WWE.com)

WWE Raw Things Subtly Told (12 August 2024): WWE Raw का एपिसोड काफी रोचक रहा। WWE ने Bash in Berlin को हाइप किया और कई अच्छे सैगमेंट देखने को मिले। यह शो इन-रिंग एक्शन के हिसाब से भी बहुत अच्छा रहा। WWE ने Raw द्वारा कुछ बड़ी चीज़ों की नींव रख दी और संकेत दिए। इस आर्टिकल में हम 5 बड़ी बातों के बारे में बात करेंगे, जो Raw द्वारा इशारों-इशारों में बताई गई।

5- सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का मैच WWE Bash in Berlin में हो सकता है

WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Bash in Berlin है। इस इवेंट के लिए कुछ मैच तय हो गए हैं और अब कंपनी ने सीएम पंक के मैच के भी संकेत दिए हैं। वो लगातार Raw का हिस्सा बन रहे हैं और ड्रू मैकइंटायर की हालत खराब करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

यही चीज़ देखते हुए लग रहा है कि WWE ने Bash in Berlin के लिए इन दोनों का मैच प्लान किया है। अगले हफ्ते भी अगर इसी तरह से पंक और मैकइंटायर के बीच बवाल मचता है, तो फिर उनका मैच ऑफिशियल हो सकता है। इसके संकेत Raw द्वारा मिले।

4- अगले हफ्ते WWE Raw में ज़ेवियर वुड्स का होगा हील टर्न?

पिछले हफ्ते बैकस्टेज सैगमेंट में ज़ेवियर वुड्स इस बात से खुश नहीं थे कि कोफी किंग्सटन ने उनसे बिना पूछे ओडिसे जोन्स की मदद लेने का प्लान बनाया। इस हफ्ते ओडिसे जोन्स की जीत के बाद फाइनल टेस्टामेंट ने एंट्री की। इसी बीच ज़ेवियर वुड्स 2-ऑन-2 टैग टीम मैच का प्रस्ताव रख रहे थे।

अचानक कोफी किंग्सटन ने उनकी बात को काटते हुए सिक्स मैन टैग टीम मैच लड़ने के बारे में कहा, जिसे क्रॉस ने स्वीकार कर लिया। एक बार फिर किंग्सटन ने वुड्स को नज़रअंदाज कर दिया। यही चीज़ काफी समय से हो रही है। WWE ने संकेत दिए कि अगले हफ्ते वुड्स का हील टर्न हो सकता है। वो किंग्सटन के खिलाफ जा सकते हैं।

3- WWE ने Bash in Berlin में लुडविग काइजर के बड़े मैच का बनाया प्लान?

पिछले हफ्ते शेमस ने लुडविग काइजर को क्लीन तरीके से हरा दिया था। इसी वजह से लगा था कि उनकी स्टोरीलाइन का अंत हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है। रेड ब्रांड के हालिया शो में बैकस्टेज शेमस का इंटरव्यू देखने को मिला। उनके सैगमेंट में लुडविग काइजर ने दखल दिया और मैच टीज़ किया।

बाद में पीट डन ने आकर शेमस पर हमला किया। डन के खिलाफ अगले हफ्ते केल्टिक वॉरियर का मैच होगा। इसके बाद दिग्गज की Bash in Berlin के लिए काइजर के खिलाफ दुश्मनी चल सकती है और मैच ऑफिशियल हो सकता है। इसी के संकेत Raw द्वारा मिले। WWE ने यह प्लान खासकर जर्मनी के ही स्टार लुडविग के लिए बनाया है।

2- अंकल हाउडी अब किसी बड़े WWE स्टार को निशाना बनाने वाले हैं?

अंकल हाउडी और उनका Wyatt Sick6 फैक्शन अभी तक काफी डॉमिनेंट साबित हुआ है। पिछले हफ्ते इस फैक्शन ने इन-रिंग डेब्यू किया था और अमेरिकन मेड को हराया था। उनकी स्टोरीलाइन का अब अंत हो गया है। Raw में बो डैलस का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला।

बो ने इसके द्वारा कई चीज़ों को लेकर बात की और फिर संकेत दिए कि कुछ बड़ा जल्द ही होने वाला है। इसके जरिए डैलस ने संकेत दिए हैं कि वो अपने अंकल हाउडी किरदार में आकर कुछ बड़ी चीज़ें करने का प्लान बना रहे हैं और इससे संकेत मिल रहे हैं कि Wyatt Sick6 किसी बड़े स्टार को निशाना बना सकते हैं।

1- ब्रॉन ब्रेकर के WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन को रोक पाना आसान नहीं होगा

ब्रॉन ब्रेकर ने SummerSlam 2024 में काफी डॉमिनेंट अंदाज में सैमी ज़ेन को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत ली थी। उनका पहला टाइटल डिफेंस भी उसी अंदाज में आया। Raw के मेन इवेंट में 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच देखने को मिला। सैमी ज़ेन ने मैच में काफी मेहनत की और पहला फॉल भी हासिल कर लिया।

ब्रेकर को अपनी गलती का अंदाजा लग गया और इसके बाद उन्होंने डॉमिनेंट अंदाज में दो फॉल लगातार हासिल करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की। देखकर लग रहा है कि ब्रेकर आने वाले समय में इसी तरह से डॉमिनेट करेंगे और उन्हें रोकना भी मुश्किल होने वाला है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now