5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं 

WWE, Roman Reigns, Seth Rollins, Roxanne Perez, Aj Styles, Bron Breakker,
Raw में कुछ जबरदस्त चीज़ें हुईं (Photo: WWE.com)

Raw Things Subtly Told (17 February 2025): WWE Raw का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और रॉक्सेन परेज़ इस साल Elimination Chamber मैच में जगह बनाने वाले आखिरी सुपरस्टार्स बने। इसके अलावा जे उसो और गुंथर की राइवलरी हिंसक तरीके से आगे बढ़ी। यही नहीं, रेड ब्रांड में भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।

Ad

5- WWE Raw में डकोटा काई का एक बार फिर विमेंस आईसी चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो सकता है

Ad

लायरा वैल्किरिया टूर्नामेंट के फाइनल में डकोटा काई को हराकर WWE इतिहास की पहली विमेंस आईसी चैंपियन बनी थीं। इस हफ्ते Raw में लायरा के टाइटल के चैलेंजर के लिए डकोटा और आईवी नाइल के बीच मैच देखने को मिला। काई ने इस मुकाबले में आईवी को हराकर विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली। देखा जाए तो यह लायरा वैल्किरिया का विमेंस आईसी चैंपियन के रूप में पहली टाइटल डिफेंस होने वाला है। यही कारण है कि WWE इस मुकाबले में लायरा को शायद ही हार के लिए बुक करेगी और ऐसा लग रहा है कि डकोटा काई का विमेंस आईसी चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो सकता है।

4- क्या एजे स्टाइल्स करेंगे WWE में ब्रॉन ब्रेकर की बादशाहत का अंत?

Ad

एजे स्टाइल्स ने इस हफ्ते Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया था। इस मुकाबले के बाद आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने एजे को स्पीयर देना चाहा था। हालांकि, एजे ने खुद को बचाते हुए डॉमिनिक को इसका शिकार बना दिया था। इस वजह से स्टाइल्स vs ब्रॉन का आईसी चैंपियनशिप मैच होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। एजे स्टाइल्स को ऐसे ही फिनॉमिनल नहीं कहा जाता है और वो दुनिया के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक हैं। यही कारण है कि ब्रेकर को एजे के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करते वक्त सावधान रहना होगा वरना उन्हें अपने टाइटल से हाथ धोना पड़ सकता है।

3- रॉक्सेन परेज़ शायद WWE Elimination Chamber विजेता नहीं बन पाएंगी

Ad

रॉक्सेन परेज़ ने इस हफ्ते Raw में बियांका ब्लेयर-नेओमी के दखल का फायदा उठाकर राकेल रॉड्रिगेज़ को हराया था। इस जीत की वजह से रॉक्सेन परेज़ Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि रॉक्सेन इस मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली है। हालांकि, परेज़ के इस साल की विमेंस Elimination Chamber विजेता बनने की संभावना काफी कम है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रॉक्सेन परेज़ का मल्टी-विमेन मैचों में हालिया रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा है।

2- WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन ने केविन ओवेंस का चैलेंज स्वीकार करके गलती कर दी है?

Ad

Raw के एक एपिसोड में केविन ओवेंस द्वारा हुए हमले में चोटिल होने की वजह से सैमी ज़ेन ब्रेक पर चले गए थे। केविन द्वारा दिए चैलेंज के बाद सैमी ज़ेन ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में वापसी करके Elimination Chamber में उनके खिलाफ Unsanctioned मैच बुक करा लिया। हालांकि, ऐसा करके सैमी ने शायद गलती कर दी है क्योंकि उन्हें अभी तक मैच लड़ने के लिए क्लियर नहीं किया गया है। संभव है कि केविन ओवेंस मुकाबले में ज़ेन के अनफिट होने का फायदा उठाकर उन्हें बुरी तरह चोटिल करने की कोशिश कर सकते हैं।

1- क्या WWE दिग्गज रोमन रेंस Elimination Chamber में सैथ रॉलिंस से बदला लेने के लिए वापस आने वाले हैं?

सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में फिन बैलर को हराकर Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया। अब सैथ का अगला कदम Elimination Chamber मैच जीतकर WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना होगा। हालांकि, रॉलिंस को शायद इस चीज में कामयाबी नहीं मिलेगी। याद दिला दें, द आर्किटेक्ट ने Royal Rumble 2025 में रोमन रेंस को चोटिल कर दिया था। रोमन इस चीज का बदला लिए बिना सैथ रॉलिंस को छोड़ने वाले नहीं हैं। इस वजह से रेंस के Elimination Chamber में वापसी करके सैथ की हार का कारण बनने की संभावना बनी हुई है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications