Raw Surprises Can Happen (17 March 2025): WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जॉन सीना (John Cena) रेड ब्रांड में वापसी करने वाले हैं और उनके कोडी रोड्स (Cody Rhodes) से आमना-सामना होने की संभावना लग रही है। इसके साथ ही शो में बड़े टाइटल मैच समेत कई मुकाबले होने वाले हैं। उम्मीद है कि Raw को खास बनाने के लिए इसमें कुछ सरप्राइज भी बुक किए जाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।
5- जे उसो WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी को हराने के बाद गुंथर का बुरा हाल कर सकते हैं
जे उसो को Raw में ऑस्टिन थ्योरी का सामना करना है। जे मौजूदा समय में बड़े स्टार बन चुके हैं इसलिए संभावना है कि वो ऑस्टिन को हराने में कामयाब रहेंगे। ऐसा लग रहा है कि गुंथर मुकाबले के बाद पिछले हफ्ते की तरह एक बार फिर मेन इवेंट जे पर हमला करने की कोशिश कर सकते हैं। जे उसो को इस चीज का अंदाजा होगा और वो इस बार पूरी तैयारी के साथ आ सकते हैं। यही कारण है कि अगर गुंथर अटैक करते हैं तो मेन इवेंट जे फाइट बैक करके रिंग जनरल पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं।
4- इयो स्काई WWE Raw में खुद रिया रिप्ली को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में शामिल करने की कोशिश कर सकती हैं
इयो स्काई को WrestleMania 41 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इयो ने कुछ हफ्ते पहले रिया रिप्ली से यह टाइटल जीता था। रिया का मानना है कि उन्हें बियांका की वजह से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप गंवानी पड़ी है। रिप्ली इस हफ्ते Raw में भी इस चीज को लेकर निराशा जाहिर कर सकती हैं। देखा जाए तो मामी ने खुद स्काई के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने का फैसला किया था। यही कारण है कि इयो स्काई इस हफ्ते Raw में रिया रिप्ली को दुखी देखकर उन्हें खुद WrestleMania में होने वाले विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में शामिल करने का ऐलान कर सकती है।
3- फिन बैलर WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो की मदद से नए आईसी चैंपियन बन सकते हैं
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इस हफ्ते Raw में फिन बैलर का ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच बुक करा दिया है। ऐसा लग रहा है कि डॉमिनिक, फिन के साथ रिश्ते को पहले जैसा करना चाहते हैं। यही कारण है मिस्टीरियो इस हफ्ते रेड ब्रांड में कार्लिटो के साथ मिलकर आईसी चैंपियनशिप मैच में दखल देकर ब्रॉन का मोमेंटम तोड़ सकते हैं। इससे बैलर की मुकाबले में पकड़ मजबूत हो सकती है और वो ब्रेकर को हराकर नए आईसी चैंपियन बनते हुए चौंका सकते हैं।
2- सीएम पंक WWE Raw में प्रोमो देकर पॉल हेमन से फेवर मांग सकते हैं
सीएम पंक कई महीने पहले फेवर के बदले मेंस WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम से लड़ने को तैयार हुए थे। देखा जाए तो रोमन ने Raw के आखिरी एपिसोड में रिटर्न के बाद सीएम पर अटैक किया था। पंक इस वजह से गुस्से में होंगे और वो रेड ब्रांड में प्रोमो देकर पॉल हेमन से फेवर की मांग कर सकते हैं। हालांकि, बेस्ट इन द वर्ल्ड फेवर में मांगी गई चीज को गुप्त रख सकते हैं। इसके अलावा सीएम पंक प्रोमो के जरिए हेमन और रेंस के रिश्ते में दरार डालने की कोशिश कर सकते हैं।
1- जॉन सीना WWE Raw में एक बार फिर कोडी रोड्स की हालत खराब कर सकते हैं
जॉन सीना इस हफ्ते Raw में वापसी करने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स का Raw में सीना के रिटर्न के बाद उनसे बदला लेने का प्लान है। हालांकि, जॉन विलेन बनने के बाद से ही काफी खतरनाक लग रहे हैं। यही कारण है कि कोडी का सीनेशन लीडर से बदला लेना आसान नहीं होगा। वहीं, जॉन सीना रेड ब्रांड में रिटर्न के बाद कोई हथियार लेकर आ सकते हैं और वो इससे पीट-पीटकर रोड्स की हालत खराब कर सकते हैं।