Raw Things Subtly Told (17 March 2025): WWE Raw का इस हफ्ते दिलचस्प एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) में जॉन सीना (John Cena) की वापसी हुई और उनका कोडी रोड्स के साथ सैगमेंट देखने को मिला। इसके अलावा रेड ब्रांड में आईसी चैंपियनशिप डिफेंड की गई। इसके साथ ही कई स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया और भविष्य से जुड़े संकेत भी दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- क्या रिया रिप्ली WWE Raw में हील टर्न लेने वाली हैं?
रिया रिप्ली ने इयो स्काई के हाथों विमेंस वर्ल्ड टाइटल गंवाने के बाद से ही आपा खो दिया है। इस हफ्ते Raw में इयो और बियांका ब्लेयर के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला। हालांकि, रिप्ली ने भी आकर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया और उनका स्काई-ब्लेयर के साथ ब्रॉल भी देखने को मिला। ऐसा लग रहा है कि मामी हर हाल में एक बार फिर विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती हैं। रिया रिप्ली की हरकतों को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अपना काम आसान करने के लिए आने वाले समय में हील टर्न भी ले सकती हैं।
4- WWE के पास शायद फिन बैलर के लिए कोई बड़ा प्लान नहीं है
फिन बैलर को इस हफ्ते Raw में ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। फिन अपने साथी डॉमिनिक मिस्टीरियो की वजह से मुकाबला हार गए। बैलर को मिली एक और बड़ी हार दर्शाती है कि WWE के पास उनके लिए कोई बड़ा प्लान नहीं है। देखा जाए तो फिन बैलर की लंबे समय से डॉमिनिक के साथ नोंक-झोंक देखने को मिल रही है लेकिन इस स्टोरीलाइन में कोई बड़ा डेवलपमेंट देखने को नहीं मिला है। फिन जैसे टैलेंटेड रेसलर को इस तरह की बुकिंग मिलना निराशाजनक है और वो इससे बेहतर डिजर्व करते हैं।
3- क्या पेंटा करेंगे WWE में ब्रॉन ब्रेकर की बादशाहत का अंत?
पेंटा ने इस हफ्ते Raw में लुडविग काइजर को नो होल्ड्स बार्ड्स मैच में हराया था। इस मुकाबले के बाद उन्होंने आईसी चैंपियन बनने के इरादे जाहिर कर दिए। पूर्व AEW सुपरस्टार का रेड ब्रांड में आईसी टाइटल होल्डर ब्रॉन ब्रेकर के साथ स्टेयरडाउन भी देखने को मिला था। देखा जाए तो पेंटा को अभी तक WWE में पिन या सबमिशन के जरिए कोई हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि अगर उन्हें ब्रॉन के खिलाफ टाइटल मैच मिलता है तो वो शानदार परफॉर्मेंस देकर ब्रेकर की बादशाहत खत्म करने का कारनामा कर सकते हैं।
2- WWE SmackDown में सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच खतरनाक ब्रॉल देखने को मिल सकता है
WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस की वापसी होने वाली है। सीएम पंक पहले ही ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में नज़र आने की बात कंफर्म कर चुके हैं। वहीं, सैथ रॉलिंस ने भी इस हफ्ते Raw में रोमन-पंक पर तंज कसने के बाद SmackDown में आने का ऐलान कर दिया। देखा जाए तो ये तीनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे से नफरत करते हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि सैथ, रोमन और पंक SmackDown में खतरनाक ब्रॉल करके एक-दूसरे की हालत खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।
1- क्या WWE WrestleMania में कोडी रोड्स vs जॉन सीना मैच में करियर vs टाइटल शर्त जोड़ी जाएगी?
इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स ने जॉन सीना के नए कैरेक्टर पर जमकर तंज कसा। इसके साथ ही कोडी ने साफ कर दिया कि अगर सीना WrestleMania में नए कैरेक्टर में आते हैं तो वो उन्हें रिटायर कर देंगे। यह बात तो पक्की है कि जॉन फिलहाल अपना कैरेक्टर बदलने वाले नहीं हैं। यही कारण है कि रोड्स ऑफिशियल से संपर्क करके टाइटल के बदले जॉन का करियर दांव पर लगा सकते हैं। इस स्थिति में मैच हारने पर सीनेशन लीडर को WrestleMania में ही करियर को अलविदा कहने पर मजबूर होना पड़ सकता है।