WWE Raw Things Subtly Told 22 July 2024: WWE Raw का इस हफ्ते धमाकेदार एपिसोड देखने को मिला। रेड ब्रांड के इस एपिसोड में सीएम पंक (CM Punk) के फिट होने का ऐलान हुआ और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का सस्पेंशन हटने समेत काफी कुछ देखने को मिला। साथ ही, भविष्य से जुड़ी कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की गई। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।5- WWE SummerSlam में ब्रॉन ब्रेकर नए आईसी चैंपियन बन सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन ब्रेकर ने इस हफ्ते Raw में इल्या ड्रैगूनोव को रेफरी स्टॉपेज के जरिए हराकर SummerSlam में सैमी ज़ेन के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई। सैमी ने पिछले इवेंट Money in the Bank में ब्रेकर को हराकर टाइटल रिटेन किया था। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि ज़ेन लगातार दूसरी बार ब्रॉन को हराने का कारनामा नहीं कर पाएंगे।इस बार पूर्व NXT सुपरस्टार के सैमी ज़ेन को हराकर नया आईसी चैंपियन बनने की संभावना ज्यादा है। हालिया रिपोर्ट में भी बताया गया था कि WWE ब्रॉन ब्रेकर को बहुत बड़े इवेंट में चैंपियन बनाना चाहती है। देखा जाए तो WrestleMania के बाद SummerSlam कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है।4- WWE SummerSlam 2024 में होगा अंकल हाउडी vs चैड गेबल? View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में Wyatt Sick6 फैक्शन डेब्यू के बाद से ही चैड गेबल को टारगेट कर रही है। पिछले हफ्ते चैड ने द क्रीड ब्रदर्स के साथ मिलकर बो डैलस (अंकल हाउडी) पर हमला कर दिया था। वहीं, इस हफ्ते अंकल हाउडी ने रिंग में आकर गेबल को सिस्टर एबीगेल दे दिया था।ऐसा लग रहा है कि WWE का इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने का प्लान है। देखा जाए तो बो डैलस ने अभी तक अंकल हाउडी के रूप में एक भी मैच नहीं लड़ा है। इस वजह से संभव है कि कंपनी हाउडी का इन-रिंग डेब्यू SummerSlam में चैड गेबल के खिलाफ करा सकती है।3- WWE Raw में सैमी ज़ेन और जे उसो आगे भी टैग टीम के रूप में काम करना जारी रखेंगे? View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि सैमी ज़ेन SummerSlam में ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप गंवा सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE ने सैमी के आईसी टाइटल गंवाने के बाद का प्लान तैयार कर लिया है। बता दें, ज़ेन ने इस हफ्ते Raw में अपने दोस्त जे उसो को जजमेंट के हमले से बचाया था।इसके बाद जे ने सैमी ज़ेन के साथ मिलकर टैग टीम मैच में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना को हराया था। ऐसा लग रहा है कि सैमी आईसी टाइटल गंवाने के बाद मेन इवेंट जे के साथ मिलकर टैग टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। यही नहीं, ये दोनों रोमन रेंस की वापसी के बाद उनके फैक्शन को भी जॉइन कर सकते हैं।2- WWE SummerSlam में डॉमिनिक मिस्टीरियो के असली रूप का पता चल सकता है View this post on Instagram Instagram Postलिव मॉर्गन ने इस हफ्ते Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो को रिया रिप्ली के सामने प्यार का इजहार करने को कहा था। हालांकि, डॉमिनिक ने कहा कि वो लिव से नफरत करते हैं। यह सुनकर मॉर्गन इमोशनल होकर वहां से चली गई थीं।इस चीज़ के जरिए मिस्टीरियो ने रिया की तरफ होने की बात साबित कर दी। हालांकि, SummerSlam में होने वाले रिया रिप्ली vs लिव मॉर्गन मैच के दौरान मिस्टीरियो के असली रूप का पता चल सकता है। इस बात की संभावना है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो इस मैच में रिया और लिव में से किसी एक की मदद करके अपना साइड चुन सकते हैं।1- WWE SummerSlam में सैथ रॉलिंस शायद रेफरी का रोल ईमानदारी से नहीं निभाएंगे View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते SummerSlam के लिए ड्रू मैकइंटायर vs सीएम पंक मैच का ऐलान कर दिया गया। इसके साथ ही खुलासा हुआ कि सैथ रॉलिंस इस मुकाबले में गेस्ट रेफरी होने वाले हैं। सैथ ने कहा कि वो ड्रू और पंक को उनकी जगह दिखाने वाले हैं।देखा जाए तो ये दोनों ही सुपरस्टार्स रॉलिंस के दुश्मन हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन शायद मैच में रेफरी का रोल ईमानदारी से नहीं निभाएंगे। संभव है कि सैथ रॉलिंस मैच में ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। यही नहीं, सैथ इस मैच का अपने हिसाब से अंत करा सकते हैं।