5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं 

WWE Raw, Jey Uso, Braun Strowman, Rhea Ripley, Drew Mcintyre,
WWE Raw में कुछ मजेदार चीज़ें हुईं (Photo: WWE.com)

WWE Raw Things Subtly Told: WWE Raw का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के मेन इवेंट में जे उसो (Jey Uso) ने आईसी चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया। इसके अलावा रेड ब्रांड में जारी दुश्मनियों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ Bad Blood को लेकर बड़ा ऐलान भी हुआ। साथ ही, भविष्य से जुड़ी कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की गईं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।

5- क्या रिया रिप्ली WWE Bad Blood में एक बार फिर विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनेंगी?

रिया रिप्ली को Bad Blood में लिव मॉर्गन के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। रिया को एक बार फिर अपने मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो के दखल का अंदाजा था। यही कारण है कि उन्होंने एडम पीयर्स को इस मैच में खास स्टिपुलेशन जोड़ने के लिए मना लिया।

रिप्ली ने इस हफ्ते Raw में बताया कि Bad Blood में टाइटल मैच के दौरान डॉमिनिक रिंग के ऊपर शार्क केज में टंगे रहेंगे। देखा जाए तो रिया रिप्ली काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि लिव मॉर्गन बिना मिस्टीरियो की मदद के उनके सामने टिक नहीं पाएंगी। इस वजह से Bad Blood में रिया रिप्ली के एक बार फिर विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने की संभावना काफी बढ़ चुकी है।

4- सैमी ज़ेन को WWE Raw में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के लिए कोई बड़ा कदम उठाना होगा

सैमी ज़ेन काफी समय से गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें, सैमी ने इस हफ्ते रिंग जनरल के साथी लुडविग काइजर को हराया। इसके बावजूद भी उन्होंने रेड ब्रांड में ज़ेन को वर्ल्ड टाइटल मैच देने से साफ मना कर दिया।

इस वजह से ऐसा लग रहा है कि पूर्व आईसी चैंपियन को टाइटल मैच पाने के लिए कोई बड़ा कदम उठाना होगा। देखा जाए तो सैमी ज़ेन को गुंथर की कोई कमजोरी खोजकर उसपर वार करने की जरूरत है। तभी रिंग जनरल उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देने के लिए आखिरकार तैयार होंगे।

3- WWE Raw में अगले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉन्सन रीड फिउड का आखिरकार अंत हो सकता है

Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड के बीच लंबे समय से फिउड जारी है। ब्रॉन और ब्रॉन्सन ने इस फिउड के दौरान एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जमकर ब्रॉल हुआ।

इस वजह से अगले हफ्ते Raw के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच बुक कर दिया गया है। WWE इस तरह के स्टिपुलेशन मैच अक्सर किसी फिउड को खत्म करने के लिए करती है। यही कारण है कि संभव है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में आखिरी बार भिड़ सकते हैं।

2- WWE Bad Blood में इतिहास के सबसे खतरनाक हैल इन ए सैल मैचों में से एक देखने को मिल सकता है

ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते Raw में प्रोमो देते हुए Bad Blood में होने वाले हैल इन सैल मैच में सीएम पंक को लहूलुहान करने की धमकी दी। इससे पहले पंक ने भी पिछले रेड ब्रांड में वापसी के बाद मैच में ड्रू का बुरा हाल करने की बात कही थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी चरम पर पहुंच चुकी है।

ऐसा लग रहा है कि सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर किए वादे के अनुसार हैल इन सैल मैच में एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस वजह से Bad Blood में इतिहास के सबसे खतरनाक हैल इन ए सैल मैचों में से एक देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही यह देखना रोचक होगा कि इस बड़े मुकाबले में पंक और ड्रू में से किसकी जीत होने वाली है।

1- ब्रॉन ब्रेकर WWE Raw में आने वाले समय में जे उसो से आईसी चैंपियनशिप जीत सकते हैं

ब्रॉन ब्रेकर SummerSlam 2024 में आईसी चैंपियन बने थे। जे उसो ने इस हफ्ते Raw में 51 दिनों बाद ही ब्रॉन की बादशाहत का अंत करते हुए सभी को हैरान कर दिया। देखा जाए तो जे के भविष्य में SmackDown में रोमन रेंस के साथ आने की अफवाहें हैं लेकिन वो इस टाइटल के साथ ब्लू ब्रांड में शायद ही जा पाएंगे।

इस वजह से ऐसा लग रहा है कि ब्रेकर आने वाले समय में मेन इवेंट जे से एक बार फिर टाइटल हासिल कर सकते हैं। देखा जाए तो जे उसो को आईसी चैंपियन बनाने का सबसे बड़ा कारण फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता है। यही कारण है कि उम्मीद है कि वो चैंपियन के रूप में अपने फैंस को निराश नहीं करेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now