Raw Surprises Can Happen: WWE Raw का इस हफ्ते Survivor Series से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि रेड ब्रांड में बवाल मचने की उम्मीद है। WWE ने रॉ (Raw) के लिए पहले ही WarGames एडवांटेज मैच समेत कुछ बड़े मुकाबले बुक कर दिए हैं। इसके अलावा शो में Survivor को जबरदस्त तरीके से हाइप किया जा सकता है। इस वजह से रेड ब्रांड में कुछ सरप्राइज मिलने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में शेमस के कारण ब्रॉन ब्रेकर vs लुडविग काइजर मैच का बिना किसी नतीजे के अंत हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते शेमस vs ब्रॉन ब्रेकर के आईसी चैंपियनशिप मैच का लुडविग काइजर के कारण नो कॉन्टेस्ट के जरिए अंत हुआ था। अब इस हफ्ते के लिए ब्रॉन vs लुडविग का सिंगल्स मैच बुक कर दिया गया है। देखा जाए तो केल्टिक वॉरियर रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में काइजर के कारण आईसी चैंपियन बनने से चूक गए थे।यही कारण है कि शेमस Raw में होने वाले ब्रॉन ब्रेकर vs लुडविग काइजर मैच में दखल देकर अपने इन दोनों दुश्मनों पर अटैक कर सकते हैं। इस वजह से मुकाबले का बिना किसी नतीजे के अंत हो सकता है। इसके बाद WWE शेमस vs ब्रॉन ब्रेकर vs लुडविग काइजर के आईसी चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर सकती है।4- WWE Raw में Wyatt Sick6 और द मिज़-फाइनल टेस्टामेंट का खतरनाक ब्रॉल हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postद मिज़ ने कुछ हफ्ते पहले Raw में फाइनल टेस्टामेंट के साथ मिलकर धोखे से Wyatt Sick6 पर हमला किया था। इसके बाद से ही अंकल हाउडी गुस्से में हैं। बो डैलस ने रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में हील स्टार्स की हालत खराब करने की भी धमकी दी थी।इस वजह से ऐसा लग रहा है कि अंकल हाउडी Raw में Wyatt Sick6 मेंबर्स के साथ मिलकर अपने दुश्मनों पर हमला कर सकते हैं। हालांकि, फाइनल टेस्टामेंट भी कमजोर फैक्शन नही हैं। यह फैक्शन द मिज़ के साथ मिलकर फाइट बैक कर सकती है और एरीना में खतरनाक ब्रॉल देखने को मिल सकता है।3- WWE Raw में रिया रिप्ली की मदद के बावजूद एडवांटेज मैच हार सकती हैं बियांका ब्लेयर View this post on Instagram Instagram PostWWE Survivor Series में बियांका ब्लेयर, रिया रिप्ली, इयो स्काई, नेओमी और मिस्ट्री सुपरस्टार को विमेंस WarGames मैच में लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, नाया जैक्स, टिफनी स्ट्रैटन और कैंडिस लेरे का सामना करना है। इस मुकाबले के लिए एडवांटेज पाने के लिए Raw में बियांका ब्लेयर vs नाया जैक्स मैच होना है।हील टीम मैच में नाया को जीत दिलाने के लिए जमकर चीटिंग कर सकती हैं। इसके बाद रिया रिप्ली वहां आकर बियांका की मदद कर सकती हैं। इस स्थिति में हील स्टार्स मिलकर रिया पर जबरदस्त हमला कर सकती हैं। इससे ब्लेयर का ध्यान भटक सकता है और नाया जैक्स उनपर फिनिशर लगाकर मैच जीतते हुए अपनी टीम को एडवांटेज दिला सकती हैं।2- WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट का बुरा हाल कर सकते हैं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने पिछले हफ्ते Raw में बैकस्टेज डेमियन प्रीस्ट पर अटैक किया था। हालांकि, डेमियन ने फाइट बैक करके रिंग जनरल को धराशाई कर दिया था। बता दें, इम्पीरियम लीडर को Survivor Series में प्रीस्ट के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है।डेमियन प्रीस्ट इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान काफी ताकतवर नज़र आ रहे हैं। यही कारण है कि गुंथर ने पिछले हफ्ते डेमियन पर अटैक करके बड़े मुकाबले से पहले उन्हें कमजोर करने की कोशिश की थी। संभव है कि रिंग जनरल इस हफ्ते Raw में बेहतर प्लान के साथ आ सकते हैं और वो प्रीस्ट पर जबरदस्त हमला करके उनका बुरा हाल कर सकते हैं।1- WWE Raw में सीएम पंक के मेंस WarGames मैच का हिस्सा बनने को लेकर बात कर सकते हैं सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस को मेंस WarGames मैच के लिए रोमन रेंस और सोलो सिकोआ दोनों की टीमों में शामिल होने का मौका दिया गया था। हालांकि, सैथ ने किसी भी टीम को जॉइन करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद सोलो ने रॉलिंस के कट्टर दुश्मन ब्रॉन्सन रीड को अपनी टीम का 5वां मेंबर बनाया था।वहीं, सीएम पंक मेंस WarGames मैच के लिए रोमन रेंस की टीम के 5वें मेंबर बन चुके हैं। सैथ रॉलिंस, पंक को भी अपना कट्टर दुश्मन मानते हैं। यही कारण है कि सैथ इस हफ्ते Raw में सीएम के रोमन के साथ टीम बनाने को लेकर बात कर सकते हैं। यही नहीं, रॉलिंस इस दौरान मेंस WarGames मैच में दखल देने के भी संकेत दे सकते हैं।