Raw Surprises Can Happen (27 January 2025): WWE Raw का इस हफ्ते रॉयल रंबल (Royal Rumble) से पहले आखिरी एपिसोड होने वाला है। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने काफी समय पहले ऐलान किया था कि वो रेड ब्रांड के इस शो में उपस्थित रहेंगे। बता दें, Raw में इस हफ्ते कुछ जबरदस्त मुकाबले भी होने वाले हैं। संभव है कि WWE Royal Rumble को लेकर हाइप क्रिएट करने के लिए रेड ब्रांड में कुछ बड़े सरप्राइज बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE Raw में जेडी मैकडॉना-डॉमिनिक मिस्टीरियो नए वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं
जेडी मैकडॉना-डॉमिनिक मिस्टीरियो को इस हफ्ते Raw में वॉर रेडर्स के खिलाफ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। देखा जाए तो जेडी-डॉमिनिक ताकत के मामले में मौजूदा वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस के सामने कही नहीं टिकते हैं। यही कारण है कि वॉर रेडर्स की जीत की अटकलें लगाई जा रही हैं।
बता दें, फिन बैलर की अनुपस्थिति की वजह से डॉमिनिक को इस मुकाबले में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। संभव है कि यह बैलर की चाल हो सकती है और वो मुकाबले के दौरान अचानक नज़र आकर वॉर रेडर्स का मोमेंटम तोड़ सकते हैं। इसके बाद जेडी मैकडॉना-मिस्टीरियो फायदा उठाकर मैच जीतते हुए नए वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बनकर चौंका सकते हैं।
4- WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर की लगातार तीसरी हार हो सकती है
ड्रू मैकइंटायर के लिए Raw के Netflix एरा की सही शुरूआत नहीं हुई है। बता दें, ड्रू को रेड ब्रांड के Netflix प्रीमियर पर जे उसो के खिलाफ रोलअप के जरिए हार मिली थी। वहीं, पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस ने भी मैकइंटायर को रोलअप के जरिए ही मात दी थी और मुकाबले के बाद उन्होंने सैथ पर जबरदस्त हमला कर दिया था।
अब स्कॉटिश वॉरियर को Royal Rumble से पहले Raw के आखिरी एपिसोड में सैमी ज़ेन का सामना करना है। संभव है कि रॉलिंस अपना बदला लेने के लिए मैच के दौरान नज़र आकर ड्रू मैकइंटायर का ध्यान भटका सकते हैं। इसका फायदा उठाकर सैमी, ड्रू को हैलुवा किक जड़कर पिन करते हुए पिछली हार का बदला ले सकते हैं।
3- लोगन पॉल WWE Raw में वापसी के बाद गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे सकते हैं
गुंथर ने Saturday Night's Main Event में जे उसो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन किया था। मेन इवेंट जे ने इस हार के बाद मेंस Royal Rumble मैच जीतने पर अपनी निगाहें टिका ली हैं। देखा जाए तो अब रिंग जनरल को अपने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नए चैलेंजर की जरूरत होगी।
बता दें, लोगन पॉल की इस हफ्ते Raw में वापसी होने वाली है और वो अतीत में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। यही कारण है कि लोगन वापसी के बाद गुंथर को Royal Rumble में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच की चुनौती दे सकते हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगी कि रिंग जनरल उनका चैलेंज स्वीकार करते हैं या नहीं।
2- जॉन सीना WWE Raw में वापसी करके Royal Rumble मैच में शामिल सुपरस्टार्स से ब्रॉल कर सकते हैं
जॉन सीना ने Raw के Netflix प्रीमियर एपिसोड पर वापसी करके 2025 Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया था। हालांकि, सीना इसके बाद एक बार फिर WWE टीवी से गायब हो गए। संभव है कि जॉन इस मुकाबले को हाइप करने और इसे जीतने की दावेदारी पेश करने इस हफ्ते रेड ब्रांड में वापसी कर सकते हैं।
सीनेशन लीडर रिटर्न के बाद Royal Rumble मैच में शामिल सुपरस्टार्स को रिंग में आने की चुनौती दे सकते हैं। इस स्थिति में ब्रॉल की शुरूआत हो सकती है। इसके बाद जॉन सीना सुपरस्टार्स को डॉमिनेट करते हुए Royal Rumble मुकाबले से पहले मोमेंटम हासिल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
1- रोमन रेंस Raw में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को कंफ्रंट कर सकते हैं
पॉल हेमन ने कुछ हफ्ते पहले Raw में रोमन रेंस के मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया था। इसके साथ ही हेमन ने कोडी रोड्स को चेतावनी दी थी कि रोमन उनके अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए आने वाले हैं। बता दें, कोडी इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में मौजूद रहने वाले हैं।
ऐसा लग रहा है कि रोड्स का शो में सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। संभव है कि रोमन रेंस इस सैगमेंट में दखल देकर अमेरिकन नाईटमेयर को कंफ्रंट कर सकते हैं। इसके बाद रोमन Royal Rumble विजेता बनने का दावा करके कोडी रोड्स को उनकी बादशाहत खत्म करने की धमकी दे सकते हैं।