WWE Raw के अगले एपिसोड के लिए दो धमाकेदार मैच का ऐलान, Roman Reigns के साथी की दुश्मन से होगी भिड़ंत

Ujjaval
WWE Raw में होंगे बड़े मैच (Photo: WWE.com)
WWE Raw में होंगे बड़े मैच (Photo: WWE.com)

Adam Pearce Announces Two Match Next Raw: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड पर फैंस की नज़र टिकी हुई है। इस शो के लिए कुछ तगड़े ऐलान पहले ही देखने को मिल गए थे और अब WWE ने दो अन्य मुकाबले भी बुक कर दिए हैं। यह रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) इवेंट से पहले रेड ब्रांड का आखिरी शो रहने वाला है। इसी वजह से सभी को उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं।

Ad

WWE ने थोड़े समय पहले ही एडम पीयर्स की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें एडम ने Raw के अगले एपिसोड के लिए दो शानदार मुकाबले ऑफिशियल कर दिए हैं। बता दें कि रोमन रेंस के साथी सैमी ज़ेन और ड्रू मैकइंटायर सिंगल्स मैच में फिर से आमने-सामने आने वाले हैं। इसके साथ ही नेओमी और बियांका ब्लेयर का सामना लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ की जोड़ी से टैग टीम मैच में होगा। उन्होंने कहा,

“अब Raw के अगले एपिसोड का आयोजन एटलांटा, जॉर्जिया में होने वाला है और मुझे वहां के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान कर करना है। सबसे पहले, जो पिछले हफ्ते हुआ, उसके बाद अब दोनों स्टार्स ने मांग की और उनकी मांग को पूरा कर दिया गया है। सैमी ज़ेन और ड्रू मैकइंटायर वन ऑन वन आमने-सामने आने वाले हैं। इसके साथ ही विमेंस टैग टीम एक्शन देखने को मिलेगा। बियांका ब्लेयर और नेओमी का सामना राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन से होने वाला है। लैश लैजेंड और जकारा जैक्शन जरूर यह मैच देखने वाले हैं, क्योंकि उनकी नज़र टाइटल पर है, जिसके लिए अगले NXT में मैच होगा।"

आप नीचे एडम पीयर्स के ऐलान से जुड़ी वीडियो देख सकते हैं:

Ad

बता दें कि NXT के अगले एपिसोड में नेओमी और बियांका ब्लेयर को अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जकारा जैक्सन और लैश लैजेंड के खिलाफ दांव पर लगाना है। इसी वजह से वो Raw में जीत दर्ज करके मोमेंटम पाने की कोशिश करेंगी।

WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने फैंस से पेंटा के अगले विरोधी के बारे में पूछा है

पेंटा ने 13 जनवरी 2025 को Raw में डेब्यू किया था और चैड गेबल को हराया था। पिछले Raw में पेंटा का पीट डन से मैच हुआ था और इसमें भी पूर्व AEW स्टार की जीत हो गई। पेंटा ने अपने दोनों ही मैचों द्वारा प्रभावित किया और फैंस द्वारा उन्हें तगड़ा रिएक्शन मिल रहा है। इसी वजह से एडम पीयर्स ने सोशल मीडिया पर WWE की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए फैंस से पेंटा के लिए अगले विरोधी के बारे में सवाल किया। उन्होंने कहा,

"आपकी आवाजों को सुनने दीजिए। यह (पेंटा का अगला विरोधी) कौन होना चाहिए और क्यों?"

आप नीचे एडम पीयर्स की पोस्ट देख सकते हैं:

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications