Raw Results (20 January 2025): WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। शो की शुरुआत जे उसो ने की और मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच देखने को मिला। इस मुकाबले के बाद दिग्गज की हालत खराब हुई। रे मिस्टीरियो, पेंटा, नाया जैक्स, डैमेज कंट्रोल और सैथ रॉलिंस ने अपने-अपने मैचों को जीता। इस बीच अगले हफ्ते Raw के लिए पूर्व चैंपियन लोगन पॉल के डेब्यू का ऐलान भी हुआ। आइए, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं रेड ब्रांड में क्या-क्या हुआ।
WWE Raw में क्या-क्या हुआ:
-) जे उसो ने शो की शुरुआत की और इस बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का दखल देखने को मिला। दोनों स्टार्स ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया और गुंथर ने जे पर अटैक किया। हालांकि, अंत में 'मेन इवेंट' उसो का पलड़ा भारी रहा और रिंग जनरल को पीछे हटना पड़ा।
-) रे मिस्टीरियो ने सिंगल्स मैच में न्यू डे के कोफी किंगस्टन को हराया। मैच के बाद ज़ेवियर वुड्स ने आकर हॉल ऑफ फेमर पर अटैक किया, लेकिन LWO मेंबर्स ने आकर दिग्गज को बचाया।
-) सैमी ज़ेन का सैगमेंट हुआ, जिसमें उन्होंने आधिकारिक तौर पर Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया। इस बीच केविन ओवेंस का दखल देखने को मिला और उन्होंने ज़ेन के ऊपर विश्वास जताया और WrestleMania मेन इवेंट करने की बात कही।
-) बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान शेमस ने अपने करियर में पहली बार आईसी चैंपियन बनने का दावा किया। इस बीच ब्रॉन ब्रेकर का दखल हुआ और उन्होंने शेमस की बेइज्जती की। अंत में शेमस ने उन्हें धक्का भी दिया।
-) बेली और नाया जैक्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। अंत में जैक्स ने अपना फिनिशर एनालाइटर लगाते हुए पूर्व चैंपियन को शिकस्त दी। मैच के बाद WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली और जैक्स के बीच ब्रॉल भी देखने को मिला। ऑफिशियल्स को आकर उन्हें अलग करना पड़ा।
-) पूर्व AEW सुपरस्टार पेंटा ने लगातार दूसरे हफ्ते Raw में मैच लड़ा और इस बार उनका सामना पीट डन से हुआ। यह मैच अच्छा था, जिसे अंत में पेंटा ने जीता। उन्होंने पेंटा ड्राइवर लगाते डन को पिन किया और इस मैच को अपने नाम किया।
-) WWE ने अगले हफ्ते WWE Raw के लिए बड़े ऐलान किया। कोडी रोड्स की वापसी होगी और लोगन पॉल का रेड ब्रांड डेब्यू होगा। इसके अलावा वॉर रेडर्स और जजमेंट डे के बीच टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलेगा।
-) सीएम पंक का प्रोमो देखने को मिला और उन्होंने Royal Rumble मैच को हाइप किया। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने अपने सैगमेंट में रोमन रेंस, जॉन सीना, हल्क होगन जैसे दिग्गजों पर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने सैमी जे़न की बेइज्जती भी की और कहा कि वो उनके लेवल के नहीं है।
-) डैमेज कंट्रोल vs प्योर फ्यूजन कलेक्टिव के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। एक समय लग रहा था कि शेना बैज़लर अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब हो जाएंगीं, लेकिन इयो स्काई ने मूनसॉल्ट लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
-) WWE Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिला। सैथ रॉलिंस ने अंत में स्कॉटिश वॉरियर को रोलअप करके पिन किया और यह मैच अपने नाम किया। हालांकि, मैच के बाद मैकइंटायर का गुस्सा देखने को मिला और उन्होंने दिग्गज स्टार की हालत खराब की। उन्होंने रॉलिंस पर क्लोमोर किक भी लगाई। सैमी ज़ेन ने आकर उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन अंत में गलती से उन्होंने सैथ पर ही हैलुवा किक लगा दी।
इसी के साथ WWE Raw का यह एपिसोड समाप्त हुआ।