5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं 

WWE Raw, CM Punk, Seth Rollins, Drew Mcintyre, Jey Uso, Damian Priest, Finn Balor,
WWE Raw में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का प्रोमो वॉर काफी बेहतरीन था (Photo: WWE.com)

Raw Things Subtly Told: 2024 का आखिरी WWE Raw का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। बता दें, यह यूएसए नेटवर्क पर भी रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड था। अब अगले हफ्ते से रेड ब्रांड का प्रसारण Netflix पर होने वाला है। इस हफ्ते Raw की बात की जाए तो स्टोरीलाइंस को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाया गया। इसके अलावा विमेंस आईसी चैंपियनशिप के दोनों फाइनलिस्ट भी मिल गए। यही नहीं, रेड ब्रांड में भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए 5 ऐसी बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।

Ad

5- क्या लुडविग काइजर और शेमस WWE Raw में आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में बने रहेंगे?

Ad

लुडविग काइजर ने इस हफ्ते Raw में आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर को ललकारा। हालांकि, शेमस ने वापसी करते हुए लुडविग पर जबरदस्त हमला कर दिया। इन दोनों ही सुपरस्टार्स को ही ब्रेकर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिल चुका है।

काइजर ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में साफ कर दिया कि वो एक और आईसी चैंपियनशिप मैच चाहते हैं। वहीं, शेमस को ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने के लिए आईसी चैंपियनशिप जीतना काफी जरूरी है। यही कारण है कि केल्टिक वॉरियर भी ब्रॉन ब्रेकर से सामना होने पर टाइटल मैच की मांग कर सकते हैं।

4- क्या WWE डेमियन प्रीस्ट vs फिन बैलर मैच किसी बड़े इवेंट में कराने वाली है?

Ad

डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच दुश्मनी कई महीने पुरानी है। इस हफ्ते Raw में डेमियन और फिन का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में प्रीस्ट ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को साउथ ऑफ हैवन्स देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

बैलर ने करारी हार मिलने के बाद डेमियन प्रीस्ट पर अटैक करते हुए उनके साथ दुश्मनी जारी रखी। शायद WWE का इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच किसी बड़े इवेंट में मैच कराने का प्लान है। संभव है कि कंपनी Royal Rumble 2025 या 25 जनवरी को होने वाले Saturday Night's Main Event में डेमियन vs फिन बैलर मैच बुक करने का फैसला कर सकती है।

3- क्या लायरा वैल्किरिया बनेंगी WWE की पहली विमेंस आईसी चैंपियन?

Ad

डकोटा काई और लायरा वैल्किरिया ने इस हफ्ते Raw में अपने-अपने मैच जीतकर विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। लायरा ने इयो स्काई जैसी बेहतरीन सुपरस्टार को हराकर फाइनल में डकोटा के खिलाफ मैच में अपना स्थान पक्का किया है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी के पास वैल्किरिया को लेकर बड़े प्लान मौजूद हैं।

इस वजह से ऐसा लग रहा है कि WWE उन्हें डकोटा काई के खिलाफ जीत के लिए बुक करके फर्स्ट एवर विमेंस आईसी चैंपियन बना सकती हैं। देखा जाए तो लायरा वैल्किरिया ने मेन रोस्टर में आने के बाद से ही अभी तक कोई टाइटल नहीं जीता है। यही कारण है कि लायरा विमेंस आईसी चैंपियन बनने के साथ ही इतिहास रच देंगी।

2- WWE Raw में अगले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार सकते हैं जे उसो

Ad

जे उसो पर इस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर द्वारा हमला किया गया था। अब अगले हफ्ते रेड ब्रांड के Netflix प्रीमियर के लिए मेन इवेंट जे का ड्रू के खिलाफ मैच बुक कर दिया गया है। देखा जाए तो जे के मुकाबले मैकइंटायर काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं।

यही नहीं, स्कॉटिश वॉरियर को काफी खतरनाक दिखाया जा रहा है। इसके अलावा Raw में जे उसो vs ड्रू मैकइंटायर मुकाबले में नए ब्लडलाइन के दखल की संभावना लग रही है। यही कारण है मेन इवेंट जे की ड्रू के खिलाफ हार हो सकती है।

1- WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच जबरदस्त साबित हो सकता है

Ad

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं। पंक और रॉलिंस ने इस मुकाबले से पहले इस हफ्ते रेड ब्रांड में प्रोमो वॉर के जरिए एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा और मुकाबले को लेकर धमकी दी। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि सीएम और सैथ मैच में हद पार करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

यही नहीं, इन दो टॉप सुपरस्टार्स के बीच इतिहास को देखकर मुकाबले में बेहतरीन स्टोरीटेलिंग देखने को मिलने की उम्मीद है। यही कारण है कि सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस के जबरदस्त होने की उम्मीद है। अब देखना रोचक होगा कि इस मुकाबले में पंक और रॉलिंस में से कौन बाजी मार पाता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications