Raw Things Subtly Told (31 March 2025): WWE Raw का इस हफ्ते अच्छा एपिसोड देखने को मिला। रेड ब्रांड में एक बार फिर जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का प्रोमो देखने को मिला। कोडी इस बार जॉन पर हमला करने में कामयाब रहें। वहीं, रोमन रेंस के भाई को Raw में लहूलुहान किया गया। इसके अलावा मेन इवेंट में बवाल मच गया। इसके साथ ही रेड ब्रांड में भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- क्या बेली WWE Raw में अगले हफ्ते विमेंस आईसी चैंपियन बन जाएंगी?लायरा वैल्किरिया अतीत में कई सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना विमेंस आईसी टाइटल डिफेंड करती हुई दिखाई दे चुकी हैं। लायरा ने इस हफ्ते Raw में ऐलान किया कि वो रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में बेली के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को दांव पर लगाएंगी। देखा जाए तो वैल्किरिया को चैंपियन बने पर्याप्त समय (77 दिन) हो चुका है। वहीं, WWE द्वारा रोल मॉडल को लंबे समय से कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है। इस वजह से संभव है कि बेली को अगले हफ्ते Raw में लायरा वैल्किरिया की बादशाहत का अंत करने के लिए बुक करते हुए उनके बड़े पुश की शुरुआत की जा सकती है।4- क्या एजे स्टाइल्स को WWE WrestleMania 41 में हरा देंगे लोगन पॉल? View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स और लोगन पॉल के बीच Raw में कंफ्रंटेशन हुआ। इसके बाद एजे-लोगन के बीच ब्रॉल देखने को मिला था और इस दौरान पॉल का पलड़ा भारी रहा। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 41 में मैच बुक कर दिया गया है। देखा जाए तो लोगन पॉल बेहतरीन रेसलर होने के साथ-साथ चीटिंग करने में भी माहिर हैं। यही कारण है कि अगर एजे स्टाइल्स WrestleMania में सावधान नहीं रहते हैं तो लोगन उन्हें करारी देते हुए सभी को चौंका सकते हैं।3- रिया रिप्ली को WWE WrestleMania 41 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली को Raw में इयो स्काई के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला। बियांका ब्लेयर मुकाबले में गेस्ट रेफरी थीं और मैच के दौरान रिया-इयो दोनों ने ही बियांका पर गलती से अटैक कर दिया। इससे तंग आकर ब्लेयर ने मुकाबले का DQ के जरिए अंत करा दिया। चूंकि, WWE Raw में हुए चैंपियनशिप मैच का सही तरह अंत नहीं हो पाया। इस वजह से संभव है कि रिया रिप्ली को WrestleMania 41 में इयो स्काई vs बियांका ब्लेयर के विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट मुकाबला बनाया जा सकता है।2- क्या जे उसो की WWE WrestleMania 41 में बुरी तरह हार होने वाली है? View this post on Instagram Instagram Postजे उसो ने गुंथर को WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करके उन्हें उनके सबसे खतरनाक रूप में ला दिया है। मेन इवेंट जे के भाई जिमी उसो को इस हफ्ते Raw में इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। बता दें, रिंग जनरल ने रेड ब्रांड में जिमी को हराने के बाद जे उसो के सामने उनपर खतरनाक अटैक करके उन्हें लहूलुहान कर दिया। ऐसा लग रहा है कि गुंथर ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मेन इवेंट जे का भी यही हाल कर सकते हैं। इस वजह से जे के WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच में बुरी तरह हारने की संभावना लग रही है।1- क्या WWE Raw में कोडी रोड्स की हालत खराब करने वापस आएंगे द रॉक? View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच इस हफ्ते Raw में हुए सैगमेंट में आखिरकार द रॉक का जिक्र किया गया। बता दें, कोडी ने Raw में रॉक को आत्मा बेचने के लिए जॉन पर तंज कसा। इसके बाद रोड्स ने सीना पर अटैक करते हुए उन्हें क्रॉस रोड्स भी लगा दिया। देखा जाए तो द रॉक को यह चीज शायद ही पसंद आई होगी। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि रॉक जल्द ही कोडी रोड्स की हालत खराब करने के लिए WWE में वापसी कर सकते हैं।