WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली को कुछ सप्ताह पहले ही कंपनी ने रॉ ब्रांड में ड्राफ्ट किया है। रेसलिंग जानकार डेव मैल्टजर ने हाल ही में यह खुलासा कि था स्मैकडाउन ब्रांड में रहस्यमय हैकर मुस्तफा अली है। अली ने मेन रोस्टर में डेब्यू 2018 के दिसंबर महीने में किया था। पिछले कुछ महीनों से यह टीवी पर दिख नहीं रहे थे और इस वजह से फैंस को लग रहा था कि कंपनी ने इनके पुश को रोक दिया था।इस आर्टिकल इ हम उन 5 तरीकों के बारें में बात करेंगे जिनकी मदद से अली रॉ ब्रांड में रहस्यमय हैकर की भूमिका निभा सकते हैं।5- रॉ ब्रांड पर जैलिना वेगा और एंड्राडे अपने साथी रेसलर को धोका देने का प्लान बनाएYou and @AngelGarzaWwe may be on the same page... #MustBeMonday #WWERaw pic.twitter.com/JR4QsijNF5— USA Network (@USA_Network) June 22, 2020रॉ के आने वाले एपिसोड में अगर रहस्यमय हैकर जैलिना वेगा और एंड्राडे से का एक वीडियो रिलीज कर सकता है। इस वीडियो में यह दोनों एंजल गार्जा को धोका देने का प्लान कर रहे है तो इसे इस नए सुपरस्टार बड़ा पुश मिल जाएगा और इसके साथ ही यह दोनों ही रेसलर्स बहुत काबिल है। इस वजह से इनके बीच होने वाला मैच भी फैंस को पसंद आएगा।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं कियाThat explains the @Zelina_VegaWWE smile.@AngelGarzaWwe and @AndradeCienWWE have made their intentions known at the expense of #WWERaw #TagTeamChampions @AngeloDawkins & @MontezFordWWE! pic.twitter.com/rl1BwLtnBQ— WWE (@WWE) June 23, 20204- WWE सुपरस्टार बेली और साशा बैंक्स से जुड़ा वीडियोかわいく描けました⭐️(個人の見解です)#WWE @WWEAsuka @KairiSaneWWE @shirai_io #ファンアート pic.twitter.com/Zd2f1WfRPU— かずまる (@kazmaru_son) June 27, 2020कायरी सेन रॉ ब्रांड में काफी समय तक असुका के साथ टैग टीम में शामिल रही है। अगर रॉ ब्रांड के आने वाले एपिसोड में रहस्यमय हैकर यह खुलासा करे कि बेली, साशा बैंक्स और कायरी सेन एक ही टीम में हे तो यह बहुत ही चौंकाने वाली बात होगी। असुका के रॉ विमेंस चैंपियन बनने के बाद से कंपनी इन्हें अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल कर रही है ताकि इनका टाइटल सफल हो सके।Pirate Kairi 🏴‍☠️☠️⚓️💜@KairiSaneWWE #pirateprincess#WWE#NXT #イラスト#ファンアート#模写 pic.twitter.com/aAas65kb6U— hyde✨🏴‍☠️☠️⚓️⛵️💜✨ (@hyde01211) June 27, 2020ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए