WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली को कुछ सप्ताह पहले ही कंपनी ने रॉ ब्रांड में ड्राफ्ट किया है। रेसलिंग जानकार डेव मैल्टजर ने हाल ही में यह खुलासा कि था स्मैकडाउन ब्रांड में रहस्यमय हैकर मुस्तफा अली है। अली ने मेन रोस्टर में डेब्यू 2018 के दिसंबर महीने में किया था। पिछले कुछ महीनों से यह टीवी पर दिख नहीं रहे थे और इस वजह से फैंस को लग रहा था कि कंपनी ने इनके पुश को रोक दिया था।
इस आर्टिकल इ हम उन 5 तरीकों के बारें में बात करेंगे जिनकी मदद से अली रॉ ब्रांड में रहस्यमय हैकर की भूमिका निभा सकते हैं।
5- रॉ ब्रांड पर जैलिना वेगा और एंड्राडे अपने साथी रेसलर को धोका देने का प्लान बनाए
रॉ के आने वाले एपिसोड में अगर रहस्यमय हैकर जैलिना वेगा और एंड्राडे से का एक वीडियो रिलीज कर सकता है। इस वीडियो में यह दोनों एंजल गार्जा को धोका देने का प्लान कर रहे है तो इसे इस नए सुपरस्टार बड़ा पुश मिल जाएगा और इसके साथ ही यह दोनों ही रेसलर्स बहुत काबिल है। इस वजह से इनके बीच होने वाला मैच भी फैंस को पसंद आएगा।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
4- WWE सुपरस्टार बेली और साशा बैंक्स से जुड़ा वीडियो
कायरी सेन रॉ ब्रांड में काफी समय तक असुका के साथ टैग टीम में शामिल रही है। अगर रॉ ब्रांड के आने वाले एपिसोड में रहस्यमय हैकर यह खुलासा करे कि बेली, साशा बैंक्स और कायरी सेन एक ही टीम में हे तो यह बहुत ही चौंकाने वाली बात होगी। असुका के रॉ विमेंस चैंपियन बनने के बाद से कंपनी इन्हें अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल कर रही है ताकि इनका टाइटल सफल हो सके।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए