Raw Surprises Can Happen (7 April 2025): WWE Raw का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड होने की उम्मीद है। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस शो का हिस्सा होंगे। इसके अलावा रेड ब्रांड में बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। यही नहीं, कहानियों को आगे बढ़ाते हुए WrestleMania 41 को जबरदस्त तरीके से हाइप किया जा सकता है। इसके साथ ही Raw में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE Raw में एल ग्रांडे अमेरिकानो की पहली हार हो सकती है
एल ग्रांडे अमेरिकानो को इस हफ्ते Raw में मैच लड़ना है लेकिन अभी उनका प्रतिद्वंदी सीक्रेट रखा गया है। देखा जाए तो एल ग्रांडे कोई और नहीं बल्कि चैड गेबल हैं। चैड अभी तक इस बात को नकारते हुए आए हैं लेकिन शायद जनरल मैनेजर एडम पीयर्स को गेबल और अमेरिकानो के एक ही शख्स होने की भनक लग चुकी है। यही कारण है पीयर्स Raw में एल ग्रांडे अमेरिकानो को सबक सिखाने के लिए उनका मैच किसी तगड़े रेसलर के खिलाफ मैच करा सकते हैं। इसके बाद वो रेसलर, अमेरिकानो के लिए मुश्किलें खड़ी करते हुए उन्हें हरा सकता है।
4- WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो, पेंटा की स्ट्रीक का अंत कर सकते हैं
फिन बैलर ने पिछले हफ्ते Raw में हुए टैग टीम मैच में पेंटा को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस वजह से पूर्व AEW स्टार की WWE में पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत हो चुका है। हालांकि, पेंटा को सिंगल्स मैचों में अभी भी पिन होना बाकी है। अब पेंटा को इस हफ्ते Raw में सिंगल्स मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना करना है। ऐसा लग रहा है कि डॉमिनिक मुकाबले में अपने साथियों फिन बैलर-कार्लिटो की मदद से पेंटा को पिन करके उनकी स्ट्रीक का अंत करते हुए चौंका सकते हैं।
3- बेली WWE Raw में लायरा वैल्किरिया को आसानी से हराते हुए उनकी बादशाहत का अंत कर सकती हैं
बेली को इस हफ्ते Raw में लायरा वैल्किरिया के खिलाफ विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। लायरा फाइटिंग चैंपियन साबित हुई हैं और वो अभी तक डकोटा काई, आईवी नाइल, राकेल रॉड्रिगेज़ को हराकर अपना टाइटल रिटेन करते हुए दिखाई दे चुकी हैं। हालांकि, बेली इन सभी रेसलर्स से बेहतर हैं। यही नहीं, रोल मॉडल अतीत में वैल्किरिया को हरा भी चुकी हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि बेली इस हफ्ते Raw में लायरा वैल्किरिया को आसानी से हराकर नई विमेंस आईसी चैंपियन बनते हुए चौंका सकती हैं।
2- WWE Raw में गुंथर को लहूलुहान कर सकते हैं जे उसो
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने पिछले हफ्ते Raw में जे उसो के सामने जिमी उसो पर खतरनाक हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया था। मेन इवेंट जे रोप्स में बंधे होने की वजह से अपने भाई को बचा नहीं पाए थे। देखा जाए तो जिमी पर हुए इस हमले के बाद जे का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा। यही कारण है कि Raw में जे उसो द्वारा रिंग जनरल पर खतरनाक हमला होने की संभावना लग रही है। मेन इवेंट जे इस दौरान गुंथर पर किसी हथियार से वार करके उन्हें लहूलुहान भी कर सकते हैं।
1- सैथ रॉलिंस WWE Raw में प्रोमो देकर रोमन रेंस को बड़ा ऑफर दे सकते हैं
पॉल हेमन ने पिछले हफ्ते Raw में सीएम पंक द्वारा फेवर मांगे जाने के बाद रोमन रेंस का साथ छोड़ दिया था। इस वजह से पंक को लेकर रोमन के मन में गुस्सा काफी बढ़ चुका है। देखा जाए तो सैथ रॉलिंस भी सीएम से काफी नफरत करते हैं। अगर सैथ को रोमन का साथ मिल जाता है तो वो बेस्ट इन द वर्ल्ड से बेहतर तरीके से बदला ले पाएंगे। यही कारण है कि सैथ रॉलिंस इस हफ्ते Raw में प्रोमो देकर रोमन रेंस को भड़काते हुए WrestleMania 41 में सीएम पंक के खिलाफ मिलकर लड़ने का ऑफर दे सकते हैं।