WWE Raw,15 जुलाई 2019 : शो की अच्छी और बुरी बातें

मेन इवेंट में हुआ जबरदस्त मैच
मेन इवेंट में हुआ जबरदस्त मैच

#3 अच्छी बात: सेड्रिक एलेक्जेंडर का पुश

रॉ के एपिसोड में मैकइंटायर और सेड्रिक के बीच मैच हुआ था। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से अच्छा था क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में काफी अच्छा काम करते हैं और इस मैच में सेड्रिक को जीत मिली।

बहुत से लोग मैकइंटायर जैसे बड़े हील ही हार देखकर चौंक गए। WWE ने अब 2 महीनों तक एलेक्जेंडर को बाहर बैठने के बाद पुश देने का विचार बना लिया है। यह WWE का अच्छा निर्णय है और फैंस को भी सेड्रिक काफी ज्यादा पसंद है।


#3 बुरी बात: वाइकिंग रेडर्स अभी भी छोटे सुपरस्टार्स के साथ लड़ रहे हैं

रेसलमेनिया 35 के बाद से ही WWE ने वाइकिंग रेडर्स को रॉ पर बुला लिया था। उन्हें मेन रोस्टर पर आए को 4 महीने हो गए है। WWE ने उन्हें अभी तक किसी भी दिग्गज टीम के साथ फ़्यूड में नहीं डाला है।

वह अभी तक लोकल कंपेटिटर्स से ही लड़ रहे हैं। WWE का यह सबसे खराब निर्णय रहा है। इससे वाइकिंग रेडर्स का कद छोटा हो रहा है और उनके प्रति फैंस की रुचि भी खत्म हो रही है।

ये भी पढ़ें:- SummerSlam 2019 में ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल टाइटल मैच कराने की 5 बड़ी वजह

Quick Links