डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अब आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच मैच होने वाला है। हम सारे लोगों को पता है कि यह बहुत बड़ा मैच है और ब्रॉक-सैथ का मैच शो के मेन इवेंट में ही होगा।
रॉ के एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने बैटल रॉयल में 9 रेसलर्स को हराकर यूनिवर्सल टाइटल मैच का मौका पाया है। उन्होंने मुकाबले में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, बैरन कॉर्बिन और रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट किया था। रॉलिंस को चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिल जाता लेकिन WWE ने कुछ समय पहले ही रीमैच क्लोज के नियम को खत्म कर दिया था।
द बीस्टस्लेयर ने रॉ में मैच जीतकर चैंपियनशिप के लिए मौका पाया है। मैच के बाद उन्होंने बताया कि वह लैसनर से मैच के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक है। फिलहाल हम बात करने वाले हैं 5 कारणों की जिसके चलते सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिला।
ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियन की वापसी और ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी के एलान के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
#5 अभी दोनों के बीच एक प्रॉपर मैच बाकी है
ब्रॉक और सैथ का 3 बार मैच में आमना-सामना हो चुका है लेकिन कभी भी इनके बीच सही तरीके से क्लासिक मैच नहीं हुआ। 2015 में दोनों पहली बार रिंग में साथ आए थे जहां रॉलिंस ने कैश-इन किया था। रेसलमेनिया 35 में दोनों के बीच मैच हुआ था जो सिर्फ 2 ही मिनट तक चला था।
इस मैच में सैथ रॉलिंस ने एक लो-ब्लो का उपयोग भी किया था जो गलत था। इसके बाद एक्सट्रीम रूल्स में ब्रॉक लैसनर ने MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया था। यह सारे मैच सही तरह से नहीं हुए थे। समरस्लैम में दोनों मैच में आमना-सामना करके एक अच्छा और क्लीन मैच दे सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं