WWE में Cody Rhodes की बादशाहत खत्म कर सकता है खतरनाक सुपरस्टार, आया बहुत बड़ा बयान

WWE फैंस को यह मुकाबला पसंद आ सकता है (Photos: WWE.com)
कोडी रोड्स की बादशाहत कौन खत्म करेगा? (Photos: WWE.com)

Who Will Dethrone Cody Rhodes?: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) में हुए लैडर मैच को जीता था। इसके कारण उनकी स्टोरी केविन ओवेंस के साथ खत्म हो गई थी। अब एक पूर्व WWE राइटर ने अनुमान लगाया है कि मौजूदा 27-वर्षीय सुपरस्टार कोडी रोड्स के टाइटल रन का अंत कर सकता है। उन्होंने ऐसा कयास एक बातचीत में लगाया है।

Ad

फ्रेडी प्रिंस जूनियर ने Wrestling With Freddie पॉडकास्ट में माना कि ब्रॉन ब्रेकर अगले साल कोडी रोड्स को हरा सकते हैं। ब्रॉन जहां इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं तो वहीं रोड्स मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं। फ्रेडी ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि उनका अनुमान कैसे सच हो सकता है। इस बात के दौरान ही जूनियर ने ब्रेकर के काम, उनकी लगन और मेहनत की जमकर तारीफ की। उनका मानना है कि ऐसा अगले साल Royal Rumble के कारण हो सकता है। फ्रेडी ने कहा

"ब्रॉन ब्रेकर शायद वह हो सकते हैं। आप क्या सोचते हैं कि ब्रॉन ब्रेकर अगले साल Royal Rumble जीत जाएं और फिर वह ही गद्दी से - जी हां, मैं ऐसा होते हुए देख सकता हूं। मैंने सुना है कि वह बैकस्टेज अपने प्रोमो और अन्य चीजों पर भी बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं। उनके काम करने का जज्बा बेहद ऊंचा है।"

Ad

ब्रॉन ब्रेकर इस हफ्ते Raw में दिखाई दिए थे और यहां उनका एजे स्टाइल्स से फेसऑफ भी देखने को मिला था। ब्रेकर को इस समय अपने अगले प्रतिद्वंदी की तलाश में है और देखना होगा कि रोड टू WrestleMania के दौरान उनका सफर कैसा रहता है और इस बीच उनका सामना किसके खिलाफ होता है वो देखना दिलचस्प होगा।

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पिछले हफ्ते SmackDown एपिसोड में मैच का हिस्सा थे

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पिछले हफ्ते SmackDown एपिसोड में फैंस को दिखाई दिए थे। उन्होंने इसके दौरान जे उसो के साथ मिलकर जेकब फाटू और टामा टोंगा पर जीत दर्ज की थी। यह बात और है कि उनकी खुशी ज्यादा देर नहीं चली और सोलो सिकोआ ने वापसी करते हुए उनपर स्पाइक मूव हिट कर दी थी। इस हफ्ते उनकी स्टोरी सिकोआ के साथ आगे बढ़ सकती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications