WWE Raw के Netflix पर डेब्यू एपिसोड को लेकर बड़ा खुलासा, कंपनी का संभावित प्लान आया सामने

WWE, Raw on Netflix,
Netflix पर WWE Raw के बेहतर एपिसोड देखने को मिल सकते हैं (Photo: WWE.com)

Raw Debut Episode On Netflix Plan Revealed: WWE Raw की जनवरी 2025 में Netflix पर प्रसारण की शुरूआत होने वाली है। इस चीज़ के जरिए WWE में नए एरा की शुरूआत होने वाली है। बता दें, कंपनी ने Netflix के साथ 10 सालों के लिए 5 बिलियन डॉलर्स की डील साइन की है। यह रेसलिंग इंडस्ट्री के इतिहास की सबसे बड़ी डील है और Netflix पर रॉ (Raw) के पहले एपिसोड को लेकर कंपनी के संभावित प्लान का खुलासा हो चुका है। इस हफ्ते WrestleVotes Radio के Backstage Pass पर जोईवोट्स और टीसी ने WWE से जुड़े कई टॉपिक्स को लेकर बात की।

इस दौरान चेल्सी ग्रीन को लेकर बैकस्टेज प्लान और वाइकिंग रेडर्स के नाम में बदलाव समेत कई चीज़ों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही, जोईवोट्स और टीसी ने खुलासा किया कि Netflix पर Raw का डेब्यू लॉस एंजेलिस में होगा। वहीं, यूएस नेटवर्क पर रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड का आयोजन ह्यूस्टन में होने वाला है। अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि WWE डेब्यू एपिसोड को क्रिप्टो एरीना की जगह इंगलवुड में Intuit एरीना में होस्ट कर सकती है। यह जगह हॉलीवुड के करीब है इसलिए कंपनी Raw के डेब्यू एपिसोड में कुछ सेलिब्रिटी की अपीयरेंस भी करा सकती है।

सीएम पंक ने Netflix पर WWE Raw के प्रसारण को लेकर की बात

कईयों का मानना है कि Raw के Netflix पर जाने के बाद एटीट्यूड एरा के स्टाइल की प्रोग्रामिंग देखने को मिलने वाली है। हालांकि, सीएम पंक की माने तो ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलने वाला है। उन्होंने The Hot Tag on 103.5 FM पर इस बारे में बात करते हुए कहा,

"मुझे नहीं लगता है कि आपको शो में ज्यादा बदलाव देखने को मिलने वाला है। मुझे लगता है कि हम थोड़ी हदों को पार कर रहे हैं। मैं लोगों की उम्मीदों को झटका देना चाहता हूं। कई फैंस को लगता है कि चीज़ें खुलकर देखने को मिलेगी और सुपरस्टार्स बिना रोक-टोक के गालियां दे सकेंगे। ऐसा नहीं होने वाला है। हमने एटीट्यूड एरा से यह चीज़ सीखी है कि अगर आप ऐसा लंबे समय तक करने की कोशिश करते हैं तो आगे चलकर शो पर काफी असर पड़ता है। कभी-कभी ही हदों को पार करना सही होता है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now