WWE Raw Surprises Can Happen: WWE Raw का इस हफ्ते जबरदस्त एपिसोड होने की उम्मीद है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए एक बड़ा चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया गया है। इसके अलावा रेड ब्रांड में टॉप स्टार्स का फेस-ऑफ होने वाला है। साथ ही, मॉन्स्टर की भी बड़ी वापसी देखने को मिल सकती है। यही नहीं, WWE रेड ब्रांड के इस शो को रोमांचक बनाने के लिए इसमें कुछ सरप्राइज भी बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।5- फाइनल टेस्टामेंट WWE Raw में द मिज़ को अंकल हाउडी के चंगुल से छुड़ा सकते हैंWyatt Sick6 ने कुछ हफ्ते पहले द मिज़ को किडनैप कर लिया था। मिज़ अभी भी अंकल हाउडी के चंगुल में फंसे हुए हैं। फाइनल टेस्टामेंट पिछले हफ्ते मिज़ को खोजते हुए Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स के पास पहुंची थी। बता दें, पूर्व आईसी चैंपियन को बचाने के चक्कर में पॉल एलरिंग, हाउडी के हमले का शिकार हो गए थे।फाइनल टेस्टामेंट के लीडर कैरियन क्रॉस इस वजह से द मिज़ से नाखुश हैं। क्रॉस ने यह भी कहा था कि वो मिज़ से मिलने पर उन्हें छत से फेंक देंगे। संभव है कि कैरियन को इस हफ्ते Raw में पूर्व WWE चैंपियन को ढूढ़ने में कामयाबी मिल सकती है। इसके बाद वो द मिज़ को Wyatt Sick6 के चंगुल से छुड़ा सकते हैं और उन्हें अपने हिसाब से सजा देने की कोशिश कर सकते हैं।4- WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो के कारण लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बन सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल पिछले हफ्ते Raw में लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करना चाहती थीं। हालांकि, हील स्टार्स इसके लिए तैयार नहीं हुई थीं। अब यह मुकाबला इस हफ्ते Raw में देखने को मिलने वाला है।बियांका-जेड अभी तक कई बड़े मुकाबलों में अपना टाइटल रिटेन कर चुकी हैं। हालांकि, लिव-राकेल की टीम दूसरी टीमों से काफी अलग है और ये दोनों सुपरस्टार्स चीटिंग करने में काफी माहिर है। इस बात की काफी संभावना है कि मॉर्गन-रॉड्रिगेज़ मुकाबले में डॉमिनिक मिस्टीरियो की मदद लेकर ब्लेयर-कार्गिल को हराते हुए नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बन सकती हैं।3- WWE Raw में चैलेंजर नहीं मिलने पर बवाल मचा सकते हैं आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन ब्रेकर ने कई हफ्ते पहले Raw में जे उसो से आईसी चैंपियनशिप जीत ली थी। आईसी चैंपियन बनने के काफी समय बाद भी ब्रॉन को अभी तक चैलेंजर नहीं दिया गया है। ब्रेकर पिछले हफ्ते इस चीज की शिकायत लेकर एडम पीयर्स के पास पहुंचे थे।आईसी चैंपियन ने इशारे से कहा था कि अगर उन्हें इंतजार कराया जाता है तो इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है। संभव है कि पीयर्स इस हफ्ते Raw में ब्रॉन ब्रेकर के लिए चैलेंजर ढूढ़ने में नाकाम रह सकते हैं। इस स्थिति में ब्रॉन रेड ब्रांड में कई स्टार्स और ऑफिशियल्स पर हमला करके बवाल मचा सकते हैं।2- WWE Raw में गुंथर से ब्रॉल करके उन्हें धराशाई कर सकते हैं डेमियन प्रीस्टडेमियन प्रीस्ट ने पिछले हफ्ते Raw में फैटल 4 वे मुकाबला जीता था। इस जीत की वजह से डेमियन WWE में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। अब इस हफ्ते रेड ब्रांड के लिए प्रीस्ट और रिंग जनरल का फेस-ऑफ बुक कर दिया गया है।इस बात की काफी संभावना है कि गुंथर इस सैगमेंट के दौरान डेमियन प्रीस्ट को भला-बुरा कहकर उन्हें भड़काने की कोशिश कर सकते हैं। इस स्थिति में डेमियन का गुस्सा फूट सकता है। इसके बाद वो रिंग जनरल पर खतरनाक हमला करके ब्रॉल की शुरूआत कर सकते हैं और उन्हें पीट-पीटकर धराशाई कर सकते हैं।1- WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन वापसी करके सैथ रॉलिंस को ब्रॉन्सन रीड के हमले से बचा सकते हैंब्रॉन्सन रीड ने पिछले हफ्ते Raw में हुए फैटल 4 वे मैच में दखल देकर सैथ रॉलिंस पर अटैक कर दिया था। इस वजह से सैथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से चूक गए थे। इस बात की काफी संभावना है कि रॉलिंस इस हफ्ते रेड ब्रांड में ब्रॉन्सन से अपना बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।हालांकि, ब्रॉल होने की स्थिति में रीड अपनी ताकत का इस्तेमाल करके एक बार फिर द आर्किटेक्ट की हालत खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। बता दें, ब्रॉन्सन रीड WWE में सैथ रॉलिंस से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन से फिउड कर रहे थे और ब्रॉन के जल्द वापसी होने की अफवाहें हैं। संभव है कि स्ट्रोमैन इसी हफ्ते Raw में वापसी करके सैथ को ब्रॉन्सन के हमले से बचा सकते हैं।