WWE Raw Things Subtly Told: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरूआत में ब्लडलाइन की कहानी आगे बढ़ाई गई। वहीं, मेन इवेंट में पूर्व साथियों के बीच मैच देखने को मिला। इसके साथ ही रॉ (Raw) में Crown Jewel को हाइप करने की कोशिश की गई। यही नहीं, वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर्स का भी खुलासा हो गया। रेड ब्रांड में भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- WWE Raw में द मिज़ के लिए आने वाला समय काफी मुश्किल होने वाला है
द मिज़ के आर-ट्रुथ को धोखा देने की वजह से Wyatt Sick6 ने पिछले हफ्ते उन्हें टारगेट किया था। इस वजह से मिज़ ने इस हफ्ते Raw में ट्रुथ की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाकर बचने की कोशिश की। हालांकि, आर-ट्रुथ उनकी चाल समझ गए और उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन पर अटैक कर दिया।
इसके बाद कैरियन क्रॉस ने द मिज़ को बो डैलस को ढूढ़ने में मदद करने को कहा। अगर मिज़ ऐसा नहीं करते हैं तो क्रॉस उनकी हालत खराब कर देंगे। यही कारण है कि यह कहना गलत नहीं होगा कि द मिज़ मौजूदा समय में मुश्किलों में फंस चुके हैं और देखना रोचक होगा कि वो इससे कैसे निकल पाते हैं।
4- WWE Raw में वॉर रेडर्स करेंगे जजमेंट डे की बादशाहत का अंत?
वॉर रेडर्स (एरिक-आईवार) ने इस हफ्ते Raw में ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच में न्यू डे और रे मिस्टीरियो-ड्रैगन ली को हराया। इस जीत के जरिए वॉर रेडर्स ने जजमेंट डे मेंबर्स फिन बैलर-जेडी मैकडॉना के खिलाफ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली है। देखा जाए तो एरिक-आईवार को वापसी के बाद से ही अच्छी बुकिंग दी जा रही है।
फिन बैलर-जेडी मैकडॉना की तुलना में वॉर रेडर्स ज्यादा ताकतवर टीम भी है। यही कारण है कि एरिक-आईवार द्वारा Raw में फिन-जेडी की वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस के रूप में बादशाहत का अंत किए जाने की संभावना बढ़ चुकी है। हालांकि, चैंपियनशिप मुकाबले के दौरान बाकी जजमेंट डे मेंबर्स का दखल हो सकता है और वॉर रेडर्स को इस खतरे के लिए सावधान रहना चाहिए।
3- WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट का अभी जजमेंट डे के साथ फिउड खत्म नहीं करना चाहती है?
डॉमिनिक मिस्टीरियो को इस हफ्ते Raw में किसी पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का सामना करना था। डेमियन प्रीस्ट का रेड ब्रांड में डॉमिनिक के प्रतिद्वंदी के रूप में खुलासा हुआ। इसके बाद मिस्टीरियो ने अपने साथियों के दखल का फायदा उठाकर प्रीस्ट को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।
इससे गुस्सा होकर डेमियन ने डॉमिनिक मिस्टीरियो पर खतरनाक हमला कर दिया था। उन्होंने कार्लिटो को भी साउथ ऑफ हैवन्स मूव देकर धराशाई कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि WWE फिलहाल डेमियन प्रीस्ट का जजमेंट डे से फिउड खत्म नहीं करना चाहती है और वो आने वाले समय में भी इस हील ग्रुप को सबक सिखाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
2- WWE Crown Jewel में सैथ रॉलिंस को करारी हार मिल सकती है
WWE Raw में इस हफ्ते ब्रॉन्सन रीड ने सैथ रॉलिंस को पार्किंग लॉट में आकर उनपर हमला करने को कहा। सैथ ने बैकस्टेज जाने के बाद ब्रॉन्सन पर अटैक कर दिया और उनपर स्टॉम्प भी लगाया। हालांकि, रीड पर इस चीज का कुछ खास असर नहीं हुआ।
यही नहीं, पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने रॉलिंस पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी। ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस का Crown Jewel में होने वाले मैच में भी ब्रॉन्सन रीड पर दबदबा बनाना आसान नहीं होगा। संभावना ज्यादा है कि रीड इस मुकाबले के दौरान सैथ पर हावी होकर उन्हें करारी हार दे सकते हैं।
1- WWE में द उसोज के लिए सैमी ज़ेन को अपने साथ लाना आसान नहीं होगा
इस हफ्ते Raw में जिमी और जे उसो का बैकस्टेज पूर्व ब्लडलाइन मेंबर सैमी ज़ेन से सामना हुआ। इस दौरान सैमी ने जे को ब्लडलाइन से दूर रहने को कहा। हालांकि, मेन इवेंट जे ने उनकी बात नहीं मानी और उन्होंने ज़ेन को यह भी कहा कि वो परिवार का हिस्सा नहीं हैं।
दूसरे बैकस्टेज सैगमेंट में जिमी उसो ने मेन इवेंट जे को कहा कि वो सैमी ज़ेन से बात करेंगे। जब जिमी-जे उसो पार्किंग लॉट में मिले तो उन दोनों को सैमी ज़ेन, सोलो सिकोआ से बात करते हुए दिखाई दिए। अगर सोलो, सैमी को अपनी बातों से प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं तो द उसोज़ के लिए ज़ेन को अपने साथ ला पाना काफी मुश्किल हो जाएगा।