WWE लाइव इवेंट के जरिए फैंस को अच्छे मैच देने की कोशिश में है। रॉ का लाइव इवेंट इस बार रेजिना में हुआ । इस दौरान फैंस को 7 मुकाबले देखने को मिले। डीन एम्ब्रोज एक बेबीफेस की तरह दिखे जबकि सैथ रॉलिंस पूरे इवेंट से गायब थे। दूसरी ओर रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी को भी इस इवेंट में नहीं देखा गया।स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन की दुश्मनी एक बार फिर से देखने को मिली ,कुल मिला कर इस लाइव इवेंट को काफी पसंद किया गया। कंपनी रैसलमेनिया से पहले अपने सभी सुपरस्टार्स को लय पकड़वा रही है। जिससे आने वाले दिनों फैंस ज्यादा अच्छे मैच देख पाए। आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। pwunlimited.net की मदद से हम आपके लिए सभी रिजल्ट्स लेकर आए हैं। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैंचलिए नजर डाल लेते हैं लाइव इवेंट के परिणामों पर-ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बैरन कॉर्बिन को नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच में हराया। नटालिया और बेली की जोड़ी ने लिव मोर्गन और साराह लोगन को हराया।हीथ स्लेटर, रायनो और टाइटल ओ नील ने द एसेंशन और रेजार पर धमाकेदार जीत दर्ज की।अपोलो क्रूज ने इलायस को ढेर किया , दरअसल इलायस हमेशा की तरह अपना सैगमेंट कर रहे थे लेकिन तभी वहां अपोलो क्रूज पहुंचे। रॉ टैग टीम चैंपियन बॉबी रुड और चैड गेबल ने द रिवाइवल के खिलाफ अपने टैग टीम टाइटल को डिफेंड किया।निकी क्रॉस ने टमिना को हराया।मेन इवेंट में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फेटल 4वे मैच हुआ। चैंपियन ने बॉबी लैश्ले ने फिन बैलर, डीन एम्ब्रोज और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन किया।GET THESE HANDS @BraunStrowman @#WWERegina Night, MADE! pic.twitter.com/l7oNGhVH4s— Bob (@BobKlassen) February 3, 2019Coup de grace from @FinnBalor on to @fightbobby at #WWERegina pic.twitter.com/d6tnYajouJ— Mike D. (@DouceyD) February 3, 2019Life is #Glorious at #WWERegina with @REALBobbyRoode! pic.twitter.com/xkRlTn49i8— Chris Delanoy (@SkyHighYYC) February 3, 2019Holy Moley..... @ringfox1 @itsLioRush @fightbobby @FinnBalor @DMcIntyreWWE and deannAmbrose.... way to kick off #WWERegina pic.twitter.com/Nmq6ev18tL— nathan clearihue (@kingofsnight) February 3, 2019