अगले हफ्ते रॉ काफी धमाकेदार होने वाली है। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने दो बड़े मैचों का एलान पहले ही इसके लिए कर दिया है। रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच और यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के बड़े मैचों का एलान कर दिया गया है। बैकी लिंच का मुकाबला कायरी सेन के साथ होगा। ये मुकाबला धमाकेदार होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों सुपरस्टार रिंग में काफी अच्छा परफॉर्म करती हैं। शायद इसलिए इन दोनों का मुकाबला तय किया गया है। ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स जो Fast and Furious में काम कर चुके हैं और जो काम करने वाले हैंवहीं यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस भी एक बड़ा मैच का हिस्सा होंगे। सैथ ऱॉलिंस का मुकाबला एरिक रोवन के साथ होगा। इस मैच में बड़ी शर्त होगी। ये मैच फॉल्स काउंट एनिवेयर होगा। अब इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि ये मैच कितना बड़ा होने वाला है। सैथ रॉलिंस के मूव्स और एरिक रोवन की ताकत यहां पर देखने को मिल सकती है। हालांकि इस मैच में कुछ नया भी देखने को मिल सकता है। BREAKING:This Monday on #RAW it's @BeckyLynchWWE vs. @KairiSaneWWE @WWERollins vs. @ERICKROWAN in a 'Falls Count Anywhere' Match#WWEBackstage pic.twitter.com/L6c9BCbfrf— WWE on FOX (@WWEonFOX) October 26, 2019सैथ रॉलिंस और एरिक रोवन का मैच काफी शानदार होगा। और इस मैच में नया कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकता है। सैथ रॉलिंस को क्राउन ज्वेल के बाद नया प्रतिद्वंदी मिल जाएगा। क्राउन ज्वेल में द फीन्ड के साथ सैथ रॉलिंस का मुकाबला होगा। लेकिन इसके बाद सैथ रॉलिंस रॉ का हिस्सा होंगे और द फीन्ड स्मैकडाउऩ का हिस्सा होंगे। जाहिर सी बात है कि सैथ रॉलिंस के नए प्रतिद्वंदी के बारे में किसी को अभी नहीं पता है। तो इस मैच में ये देखने को मिल सकता है। वैसे भी इस मैच में इस शर्त से ये मैच और रोमांचक हो गया है। ये तय है कि रॉ में मजा आएगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं