रॉ में रैंडी ऑर्टन और मैट हार्डी का मुकाबला इस हफ्ते होना था। इस मैच का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। ये मैच नो होल्ड्स बार्ड मैच में होना था। लेकिन ये मैच नहीं हुआ। रैंडी ऑर्टन ने इस हफ्ते फिर खतरनाक हमला मैट हार्डी के ऊपर कर दिया। जिस वजह से ये मैच नहीं हो पाया। शो की शुरुआत में ही रैंडी ऑर्टन ने मैट हार्डी का बुरा हाल कर दिया। रैंडी ने मैट को पहले RKO दिया और फिर चेयर से खतरनाक हमला करते हुए उनको अधमरी हालत में ही छोड़ दिया। यह मुकाबला शुरू ही नहीं हो पाया।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 17 फरवरी, 2020रॉ की शुरूआत में रैंडी ऑर्टन ने कहा कि जो हाल उन्होंने मैट हार्डी का किया था इसके बाद हार्डी को इस मैच में लड़ने के लिए मेडिकल टीम क्लीयर ही नहीं करेगी। इसके बाद मैट हार्डी बाहर आ गए। उन्होंने नेक ब्रेस पहना हुआ था। उन्होंने कहा कि वो इस मैच को लड़ेंगे। मैट हार्डी रिंग में चेयर ले आए लेकिन रैंडी ऑर्टन पर अटैक करने से पहले द वाइपर ने पलटवार कर दिया। इसके बाद रैंडी ने मैट का बुरा हाल कर दिया। मैट हार्डी ने इसके बाद ट्वीट कर जानकारी दी। When tragedy FRACTURES you, SHATTERS you.. Pick up the pieces & recreate yourself into something GREATER.The #BROKEN pieces won’t be lost in limbo forever.NEVAH LOSE FAITH. https://t.co/85oBEgSBze pic.twitter.com/ao890JSC6d— The UNKILLABLE Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) February 18, 2020इससे पहले भी उन्होंने एक वीडियो लीक किया था। मैट हार्डी अब चुप बैठने वाले नहीं है। लगातार दो हफ्ते से मैट हार्डी के ऊपर रैंडी ने जानलेवा हमला किया है। इस हफ्ते तो मैच होने वाला था लेकिन रैंडी के कारण ये मैच नहीं हो पाया। ऐज को भी बुरी तरह रैंडी ऑर्टन ने पीटा था। ऐज की वापसी अभी नहीं हो पाई है। ऐज को जिस तरह रैंडी ने पीटा था ठीक उसी तरह मैट हार्डी को भी पीटा। फैंस को लगा था कि इस हफ्ते दोनोें के बीच मैच होगा लेकिन वो नहीं हो पाया। मैट हार्डी इस बात का किस तरह रिंग में जवाब देते हैं ये आगे आने वाले रॉ के एपिसोड में पता लगेगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं