इस हफ्ते Raw की रेटिंग में अच्छा इज़ाफा हुआ

ShowBuzzDaily की रिपोर्ट के मुताबिक मंडे नाइट रॉ की रेटिंग में उछाल आया। पिछले हफ्ते के रॉ के शो के मुकाबले इस हफ्ते के रॉ को 4% अधिक दर्शक ने देखा। पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड़ को जहां 3.087 मिलियन दर्शकों ने देखा तो वहीं इस हफ्ते के रॉ पर 3.215 मिलियन दर्शक नज़र आए। आपको बता दे कि मंडे नाइट रॉ पर बेली का WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीतने के बाद पहला रॉ और साथ साथ मेन इवेंट पर बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन नज़र आए। केविन ओवंस और गोल्डबर्ग के बीच भी स्टोरीलाइन चल रही है, साथ ही पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर को एक सिट-डाउन इंटरव्यू कम प्रोमो देखा गया। आमतौर पर मंडे नाइट रॉ के तीसरे घंटे पर ड्रॉप ऑफ के कारण तक दर्शक कम जाते है लेकिन इस हफ्ते के रॉ पर यह समस्या नही देखी गई और जिसका नतीजा यह रहा कि 3.215 मिलियन दर्शक शो को अंत तक देखते रहे। कई बार ऐसा होता है कि दूसरे घंटे के मुकाबले तीसरे घंटे में 5 लाख दर्शक एक साथ कम हो जाते है। इस स्थिरता को देखते हुए WWE खुश है। अगले हफ्ते होने वाले रॉ का संस्करण 5 मार्च को WWE फास्टलेन से पहले का गो-होम शो है। इस शो में गोल्डबर्ग नज़र आएंगे, जिससे रेटिंग में और उछाल आ सकता है। इस हफ्ते मेन इवेंट पर बिग शो और स्ट्रोमैन के बीच हुआ मुकाबला शानदार था, जिससे कि रेटिंग में बढ़ोत्तरी हुई।