इस हफ्ते की में यूएस चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस का मैच होने वाला है, हालांकि महा मुकाबले के रिजल्ट लगभग सामने आ गया है। क्रिसमस के मौके पर होने वाले इस एपिसोड में काफी सारे मुकाबले होने हैं लेकिन सभी की निगाहें इस मैच पर है।
दरअसल, पिछले हफ्ते की रॉ में सैथ रॉलिंस और AOP ने मिलकर रे मिस्टीरियो को काफी मारा था जिसके बाद इनके मैच का एलान हो गया। रॉलिंस ने सर्वाइवर सीरीज के बाद से हील किरदार निभा लिया है और अब उनका साथ AOP दे रहे हैं। केविन ओवेंस के खिलाफ मैच के वक्त AOP ने रॉलिंस को छोड़ ओवेंस की पिटाई की थी।
ये भी पढ़ें:- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे शानदार पीपीवी
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो को मैच काफी धमाकेदार होने वाला है लेकिन AOP के दखल के कारण मिस्टीरियो अपने टाइटल को डिफेंड कर लेंगे। बताया ये भी गया है कि मुकाबले के बाद तीनों मिलकर मिस्टीरियो की धुनाई करेंगे।
खैर, सैथ रॉलिंस और AOP की टीम को फैंस को काफी पंसद आ रही है और आने वाले दिनों में ये तीनों किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा हो सकते हैं। फिलहाल, अगले महीने रॉयल रंबल होने वाली है उससे पहले सैथ रॉलिंस क्या करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।
Published 23 Dec 2019, 19:00 IST