16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना(John Cena) की वापसी का इंतजार सभी WWE फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। MVP ने अब इस बात के संकेत दे दिए है कि जब सीना की वापसी होगी तो उनका मुकाबला बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) के साथ होगा। हाल ही में जॉन सीना ने WWE में वापसी को लेकर अपनी बात कही थी और फिर फॉक्स की तरफ से इंस्टाग्राम एकाउंट पर इसे पोस्ट किया गया। बॉबी लैश्ले के मैनेजर के रूप में MVP इस समय काम कर रहे हैं। MVP ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि वो सीना की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस को WWE SummerSlam तक यूनिवर्सल चैंपियन रहना चाहिएWWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आयाजॉन सीना WWE में लगभग एक साल से नजर नहीं आए हैं और अब वो भी वापसी के लिए बेताब हैं। हाल ही में करीब एक साल बाद उन्होंने वापसी के लेकर अपना बयान दिया था। Den of Geek को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था वो WWE में वापसी के लिए काफी उत्सुक हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि ये सभी चीजें क्रिएटिव टीम के ऊपर निर्भर करती है। सीना ने ये भी कहा था कि वो चाहते हैं जल्द से जल्द फैंस की वापसी होनी चाहिए।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर समेत 20 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स और उन्होंने किससे शादी की?WWE फॉक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर जॉन सीना के बयान को पोस्ट किया था। View this post on Instagram A post shared by WWE on FOX (@wweonfox)MVP ने इस पोस्ट पर अपना कमेंट दिया और ऑस्टिन थ्योरी भी इस लिस्ट में नजर आए।ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रांड बदलने से काफी फायदा हो सकता हैMVP ने दिया जवाबबॉबी लैश्ले और जॉन सीन का इतिहास WWE में बहुत शानदार रहा है। वैसे भी इस समय जॉन सीना कई सुपरस्टार्स को प्रमोट करने का काम करते हैं। जॉन सीना का अगर लैश्ले के साथ मुकाबला होता है तो फिर लैश्ले को काफी फायदा इससे होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।