WWE यूनिवर्स को हाल ही में रॉ(Raw) सुपरस्टार कीथ ली(Keith Lee) ने दिल छू देने वाला संदेश ट्विटर के जरिए दिया है। कीथ ली कुछ समय से चोट के कारण WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। एलिमिनेशन चैंबर(Elimination Chamber) में ट्रिपल थ्रेट मैच का वो हिस्सा थे लेकिन चोट की वजह से बाहर हो गए थे। WWE ने अंतिम समय में उनका नाम इस मैच से हटा दिया था।यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैWWE सुपरस्टार कीथ ली ने दिया बड़ा बयानकीथ ली जब इस ट्रिपल थ्रेट मैच से हटे थे तो उनके फैंस नाराज हुए थे क्योंकि कई फैंस को लगा था कि Elimination Chamber में वो यूएस चैंपियनशिप जीत सकते थे। कीथ ली को यहां से मेन रोस्टर में पुश भी मिल सकता था। पिछले एक साल से कोरोना की वजह से WWE फैंस एरीना में नहीं आए है। और पहली बार कीथ ली ने फैंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूदI miss you guys too. Just know that.— Impatient Lee (@RealKeithLee) March 9, 2021NXT रोस्टर में कीथ ली बहुत अच्छा काम किया और इसका ईनाम भी WWE ने उन्हें दिया था। NXT में भी वो चैंपियन बने और जल्द ही मेन रोस्टर में उनकी एंट्री हो गई थी। मेन रोस्टर में आने के बाद भी उन्होंने बड़े मैचों में शानदार काम किया। ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीPayback 2020 में रैंडी ऑर्टन को कीथ ली ने हराया था और वो अभी तक का उनकी सबसे बड़ी जीत है। कीथ ली को मेन रोस्टर में बड़ा पुश देने की मांग चलते आ रही है और WWE ने उनके लिए प्लान तैयार भी किया है। फिलहाल चोट की वजह से वो बाहर चल रहे हैं और इस वजह से उनका पुश रोक दिया गया है। कीथ ली की रिंग में कब वापसी होगी इसके बारे में कुछ पता नहीं है लेकिन जब उनकी वापसी होगी तो एक बार फिर उन्हें अब बड़ा पुश दिया जा सकता है। जल्द ही कीथ ली के पास कोई बड़ी चैंपियनशिप आ सकती है। फैंस अब WWE रिंग में कीथ ली की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।