WWE सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच हाल ही में 'Dolittle' के प्रीमियर में गए हुए थे। इसी मूवी में WWE के दिग्गज जॉन सीना ने पोलर बियर के लिए अपनी आवाज दी थी। सीना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के साथ फोटो को शेयर किया है।रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने सीना के ट्वीट का जवाब दिया और उस पल को याद किया जब 16 बार के पूर्व चैंपियन को स्मैकडाउन लाइव में पुश दिया था। लिंच ने लिखा, "पिछले साल जनवरी में आपने मेरा समर्थन पूरा किया और अब मेरी बारी थी, मुझे काफी मजा आया। शुक्रिया जॉन सीना।"यह भी पढ़ें: रोमन रेंस से पिटाई खाने वाले फेमस सुपरस्टार्स और रिकॉर्ड चैंपियंस ने WWE को कहा 'गुड बाय'आप नीचे जॉन सीना और बैकी लिंच का ट्वीट देख सकते हैं:Last January you came and supported me, it was my pleasure to do the same. Thank you, John.— The Man (@BeckyLynchWWE) January 11, 20201 जनवरी 2019 को हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में जॉन सीना नजर आए थे और उन्होंने लिंच के साथ रिंग शेयर किया था। इन दोनों ने टीम बनाकर एंड्राडे और जेलिना वेगा का सामना मिक्स्ड टैग टीम मैच में किया था। मैच खत्म होने से पहले लिंच ने सीना को रिंग से बाहर फेंका था और बाद में उनके साथ हाथ मिलाने से भी मना कर दिया था। बैकी लिंच इस समय रॉ में बेहतरीन काम कर रहीं हैं और वो रॉयल रंबल पीपीवी में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वालीं हैं। दूसरी तरफ सीना WWE में कब वापसी करेंगे, इसका अंदाजा अभी किसी को भी नहीं हैं।