आज रॉ का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा था। हमें यहां कई सारे चैंपियनशिप मैच और जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिले। शो की शानदार शुरुआत ब्रॉक लैसनर ने की थी और फिर हमें आगे चलकर रिक फ्लेयर और हल्क होगन की वापसी भी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें: Crown Jewel पीपीवी के लिए रॉ में हुआ एक बड़े टैग टीम मैच का एलान
इसके अलावा सऊदी अरब के लिए एक बड़े टैग टीम मैच की घोषणा हुई। बॉबी लैश्ले ने भी एक जबरदस्त वापसी की। इन सभी चीज़ों को ध्यान रखते हुए आइए नजर डालते हैं रॉ को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रिया के बारे में:
(क्या बॉबी लैश्ले और लाना 2019 के ऐज और लिटा हैं)
(ब्रॉक लैसनर जब भी किसी को सुप्लेक्स देते हैं तो मुझे हमेशा अजीब लगता है)
(आज का शो बढ़िया था, मैं उम्मीद करता हूँ कि टीम होगन के अगले सदस्य ब्रॉन स्ट्रोमैन हो)
(क्या क्रिएटिव टीम बॉबी लैश्ले को एक अच्छी स्टोरीलाइन में डाल सकती है?)
(बॉबी लैश्ले का लाना को किस करना पूरी तरह से चौंकाने वाली चीज़ थी)
(सब ठीक था जबतक बॉबी लैश्ले नहीं आए थे। मैं मानता हूँ कि वह सही तरह से उपयोग नहीं किए जा रहे हैं)
(इससे मुझे एक बात साफ पता चल रही है कि WWE के पास बॉबी लैश्ले के लिए कोई प्लान्स नहीं है)
(WWE ने लियो रश और बॉबी लैश्ले को इस खराब चीज़ के लिए अलग किया था?)
(ये क्या था? बॉबी लैश्ले और लाना?)
(रेसलिंग अच्छी रही, अंत रोचक और भ्रमित करने वाला था)
(अंतिम सैगमेंट तक 4 अलग स्टोरीलाइन चल रही थी, यह देखना थोड़ा अजीब था लेकिन हमारे नजरिए से शानदार था)
(रॉ और उसका अंत बढ़िया रहा)
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 01 Oct 2019, 10:00 IST