रेसलमेनिया 36 अब काफी नजदीक आ चुका है। लेकिन रेसलमेनिया से पहले डब्लू डब्लू ई(WWE) को बहुत बड़ा झटका लगा है। रॉ का अंतिम एपिसोड इस हफ्ते रेसलमेनिया से पहले हुआ। 2 मिलियन से भी कम इस हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप रही है। जो की काफी चिंता की बात है। रेसलमेनिया सीजन में ऐसा कभी नहीं होता है। इस हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप 1.92 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार 82,000 व्यूवर्स की कमी साफतौर पर देखने को मिली।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जो हमेशा अंडरटेकर के ही नाम रहेंगे
पहला घंटा- 2.139 मिलियन
दूसरा घंटा-1.986 मिलियन
तीसरा घंटा- 1.646 मिलियन
इस बार भी ये शो खाली एरीना में ही हुआ। कोरोना वायरस के कारण परफॉर्मेंस सेंटर से ही रॉ प्रसारित हुआ। हालांकि ये शो उतना खास नहीं रहा। अंडरटेकर और लैसनर जैसे बड़े दिग्गज इस शो में शामिल हुए लेकिन शो कुछ खास नहीं रहा। अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के वीडियो पैकेज के साथ इस शो की शुरूआत हुई थी। अंडरटेकर ने भी प्रोमो दिया। इसके बाद रेसलमेनिया को लेकर काफी बिल्डअप यहां पर देखने को मिला था। हालांकि एक्शन की काफी कमी यहां पर नजर आई।
जब से परफॉर्मेंस सेंटर से रॉ का आयोजन हो रहा है तब से व्यूअरशिप में लगातार गिरावट आ रही है। रेसलमेनिया सीजन में पहली बार ऐसा हो रहा है कि दो मिलियन से नीचे व्यूअरशिप आ रही हो। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। हालांकि कोरोना वायरस के चक्कर में सभी को इसका नुकसान झेलना पड़ रहा है। अगले हफ्ते रेसलमेनिया का आयोजन होगा। इस बार खाली एरीना में ही ये शो होगा। साल का ये सबसे बड़ा शो है। इसमें भी व्यूअरशिप की कमी साफ नजर आ सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं