WWE Raw ऑफ एयर होने के बाद रैंडी ऑर्टन ने दिग्गज क्रिश्चियन से क्या कहा?

Enter caption

बैकलैश के बाद WWE रॉ का पहला एपिसोड काफी शानदार रहा। WWE रॉ के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का मैच पूर्व वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन के साथ हुआ। दोनों के बीच अनसेंक्शन मैच हुआ। इस मैच से पहले WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने रिंग में कदम रखा और क्रिश्चियन को समझाया। लेकिन बाद में मैच शुरू हो गया और घंटी बज गई। इसके तुरंत बाद WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने क्रिश्चियन को लो ब्लो मार दिया। फिर रैंडी ऑर्टन ने पंट किक मारकर ये मैच जीत लिया।

रैंंडी ऑर्टन इस बार फिर काफी गुस्से में नजर आए। मैच के बाद क्रिश्चियन को स्ट्रेचर पर ले जाया गया। और इस दौरान रैंडी ऑर्टन ने उनसे कहा वो ये सब नहीं करना चाहते थे लेकिन पूरी गलती उनकी हैं। जब शो ऑफ एयर गया तो रैंडी ऑर्टन ने क्रिश्चियन ने को मेडिकल के लिए ले जाने के लिए कहा। रिंग के बाहर रैंडी ऑर्टन लगातार क्रिश्चियन को घूर रहे थे। रैंडी ऑर्टन ने इसके बाद कहा कि वो डॉक्टर्स के पास ऐज की तरह जाए और रीमैच के लिए वापस आए। इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने क्रिश्चियन को बुरी नजरों से देखा। फिर मेडिकल स्टाफ के लोग स्ट्रेचर पर क्रिश्चियन को बैकस्टेज लेकर गए।

WWE रॉ में रैंडी ऑर्टन और क्रिश्चियन के बीच क्या हुआ?

WWE Raw की शुरुआत में रैंडी ऑर्टन ने इस बार एक प्रोमो कट किया। इस प्रोमो के दौरान क्रिश्चियन आ गए और उन्होंने ऐज की तरफदारी की। इस दौरान ऑर्टन ने उन्हें एक और मैच लड़ने के लिए उकसाया। रैंडी ने उन्हें शो के अंत तक अनसेंक्शन मैच के लिए चैलेंज किया। WWE रॉ के बीच में क्रिश्चियन ने कहा कि वो अपनी बेइज्जती सहन नहीं कर सकते और वो मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके बाद रैंडी ऑर्टन और क्रिश्चियन के बीच मैच मेन इवेंट के लिए तय हो गया।

रैंडी ऑर्टन और क्रिश्चियन के बीच अनसेंक्शन मैच मेन इवेंट में देखने को मिला। मैच की शुरुआत से पहले रिक फ्लेयर ने एंट्री की और क्रिश्चियन को रोकने की कोशिश की। क्रिश्चियन ने बात नहीं मानी और मैच शुरू हो गया। क्रिश्चियन और ऑर्टन की निगाहें एक-दूसरे पर टिकी हुई थी लेकिन रिक फ्लेयर ने धोखा देते हुए क्रिश्चियन को लो-ब्लो लगा दिया और वहां से चले गए। रैंडी ऑर्टन ने इसके बाद पंट किक लगा दी और जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें:6 साल बाद रिंग में वापसी करने वाले ऐज के दोस्त पर हुआ घातक हमला, WWE दिग्गज ने दिया धोखा

Quick Links