WWE डेब्यू के कयास के बीच रियल लाइफ Bloodline मेंबर ने तोड़ी चुप्पी, बड़े शो को किया मिस

Ujjaval
WWE में क्या ज़िला फाटू का होगा डेब्यू? (Photo: Zilla Fatu Instagram)
WWE में क्या ज़िला फाटू का होगा डेब्यू? (Photo: Zilla Fatu Instagram)

Zilla Fatu Breaks Silence After Missing Show: रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर और WWE दिग्गज उमागा (Umaga) के बेटे ज़िला फाटू (Zilla Fatu) ने हाल ही में आयोजित हुए GCW के शो को मिस करने के बाद रोचक मैसेज दिया है। आपको बता दें कि फाटू को लेकर यह ऐलान हुआ है कि उनकी आने वाली सभी अपीयरेंस कैंसिल हो गई है और वो इस प्रमोशन में आगे नज़र नहीं आएंगे। ज़िला कब तक नहीं आएंगे, उस बारे में कुछ नहीं बताया गया है।

2023 में ज़िला फाटू ने Reality of Wrestling द्वारा रेसलिंग में डेब्यू किया था। वो इसके बाद ROW चैंपियनशिप और House of Glory Crown Jewel चैंपियनशिप जीतने में सफल हुए। असल जीवन के ब्लडलाइन मेंबर GCW के शो का हिस्सा बनने वाले थे लेकिन उन्होंने इसे मिस कर दिया। इसी बीच कंपनी ने स्टेटमेंट जारी की और बताया कि यह समोअन स्टार आने वाले किसी शो का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।

यह खबर कई फैंस को हैरान कर गई थी और उनके सभी शोज़ से नाम वापस लेने के चलते हर कोई कयास लगाने लगा कि शायद ज़िला WWE में आने वाले समय में कदम रखने वाले हैं। इन सभी चीज़ों के बीच ज़िला ने सोशल मीडिया पर आकर फैंस को एक मैसेज भेजा है और चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

"भगवान अच्छे हैं। भगवान बहुत अच्छे हैं।"

आप नीचे ज़िला फाटू की पोस्ट देख सकते हैं:

ज़िला फाटू ने बताया कि उन्हें WWE में आने और ब्लडलाइन के साथ जुड़ने की कोई जल्दी नहीं है

ज़िला फाटू ने Joey Franchize को कुछ महीनों पहले इंटरव्यू दिया था। इसी बीच ज़िला ने अपने परिवार की लिगेसी के बारे में बात की और बताया कि उन्हें WWE में शामिल होने की कोई जल्दी नहीं है। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि हम सभी लोग यह डिजर्व करते हैं, क्योंकि अभी मेरे पास कई ऐसे लोग हैं, जो मुझसे पहले आए हैं। मेरे पहले जो भी आए हैं, उन्हें आपको सम्मान देना होगा, उसमें आफा, सिका, स्नूका, द रॉक और पीटर मैविया जैसे नाम हैं। इसके बाद जरूर WWE दिग्गज द रॉक, रिकिशी, मेरे अंकल (योकोजुना), वो सभी चीज़ों को अलग लेवल पर लेकर गए। इसके बाद आपके पास रोमन रेंस, द उसोज़ ,ब्लडलाइन हैं, जो अब चीज़ों को और ऊंचे लेवल पर लेकर जा रहे हैं। इसी वजह से यह सही मायने में हमारा फैमिली बिजनेस है। मैं इस बात से काफी खुश हूं कि मुझे इस परिवार का हिस्सा बनने का मौका मिला। मैं भी आगे आ रहा हूं। मैं अभी इंडिपेंडेंट सर्किट पर हूं और मुझे अभी कोई जल्दबाजी नहीं है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications