WWE रॉ में एलेक्सा ब्लिस का बड़ा रोल इस समय है। द फीन्ड के साथ उनकी जोड़ी कमाल का काम कर रही हैं। एलेक्सा ब्लिस ने WWE रॉ में अपने रोल से सभी को प्रभावित किया है लेकिन इस हफ्ते रॉ में वो नजर नहीं आईं। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी चर्चा रही।ये भी पढ़ें:- NXT TakeOver WarGames रिजल्ट्स: WWE को मिला नया चैंपियन, सैथ रॉलिंस के पुराने साथी ने की चौंकाने वाली वापसीWWE रॉ में एलेक्सा ब्लिस के नाम होने का कारणWWE हॉल ऑफ फेमर डी वॉन डैडली ने एक कैमियो वीडियो सभी के सामने रखा। यहां उन्होंने खुलासा किया कि पंकी ब्रेवसटर रीबूट को प्रोड्यूस करने के लिए वो हेल्प कर रहे हैं। और लॉस एंजले में वो हैं। डैडली ने ये भी कहा कि इस काम के लिए उनके साथ एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर भी वहां मौजूद हैं। इसी वजह से इस हफ्ते के एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस नजर नहीं आईं।D-Von Dudley is helping produce a reboot of “Punky Brewster” with Alexa Bliss & Charlotte! This was confirmed via D-Von’s Cameo. Not my video but still- interesting news! Wonder how that’s gonna turn out! pic.twitter.com/P5TQ5XSfql— Hunter 🤘🏻 (@xBlackStarPunkx) December 6, 2020इस हफ्ते रॉ की शुरूआत रैंडी ऑर्टन ने की थी। फायर फ्लाई फनहाउस सैगमेंट में इस बार रैंडी ऑर्टन होंगे इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया गया था और शो की शुरूआत भी इससे ही हुई। इस दौरान उऩ्होंने कहा कि वो द फीन्ड उनके बदला अब टीएलसी पीपीवी में लेंगे। रैंडी ऑर्टन ने भी यहां पर माइंडगेम खेला और कहा कि वो द फीन्ड का सामना टीएलसी में कर लेंगे लेकिन रॉ में वो अभी ब्रे वायट का सामना करना चाहते हैं।मेन इवेंट में इस हफ्ते फिर ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला हुआ था। ये मैच काफी अच्छा रहा। करीब तीन साल बाद इनके बीच मैच हुआ था। रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को आरकेओ मारा तो इसके बाद लाइट बंद हो गई थी। फिर द फीन्ड ने आकर रैंडी ऑर्टन को मैंडिबल क्लॉ में जकड़ लिया था। अब ये स्टोरीलाइन खास हो गई है। टीएलसी में इनके बीच मैच भी होने वाला है। एलेक्सा ब्लिस इस हफ्ते तो मौजूद नहीं थी लेकिन आगे से हो मौजूद रहेंगी और इनका रोल भी शानदार आगे से होने वाला है। टीएलसी में कुछ ना कुछ बड़ा रोल एलेक्सा ब्लिस का रहेगा। फिलहाल रॉ में एलेक्सा ब्लिस का नाम होने का साफ कारण सामने आ गया है। फैंस इसी चीज का इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी तमाम तरह की बातें हो रही थी।ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: WWE चैंपियन को मिला बड़ा 'धोखा', मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल