WWE के टॉप सुपरस्टार्स की अनुपस्थिति का कारण सामने आया

कोरोना वायरस की चपेट में अब WWE भी आ गया है। कई सुपरस्टार्स और बैकस्टेज कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल गए है। इस वजह से WWE में काफी हलचल हो गई है। वैसे भी इस समय कई बड़े WWE सुपरस्टार्स बाहर हैं। करीब 30 से ऊपर लोगों को WWE में कोरोना हो गया है। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में WWE और COVID-19 की परिस्थिति को लेकर बात की।

डेव मैल्टजर ने कहा कि सभी सुपरस्टार्स को बता दिया है कि जो भी कोरोना पॉजिटिव है वो पब्लिक में इसे ना बताए। वैसे सबसे पहले ये काम रैने यंग ने किया था। उन्होंने ट्विटर पर पब्लिक इस बात को कर दिया था। WWE इस बार से काफी नाराज भी है। डेव मैल्टजर ने हालांकि इस परिस्थिति को काफी बुरा बताया है।

पिछले तीन महीने से WWE के सभी शो परफॉर्मेंस सेंटर से आयोजित हो रहे हैं। और अभी तक सब ठीक चल रहा था लेकिन कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से अब और दिक्कत बढ़ गई है। इस समय अब काफी बदलाव रॉ और स्मैकडाउन में देखने को मिलेंगे। कई सुपरस्टार्स पहले से ही घर पर है और वो टीवी पर फिलहाल नहीं आ रहे हैं।

WWE स्मैकडाउन के टॉप सुपरस्टार्स बाहर हैं

youtube-cover

एजे स्टाइल्स को गुलक के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना था लेकिन ये नहीं हो पाया था। रैने यंग ने इससे पहले इनका इंटरव्यू 19 तारीख के एपिसोड में लिया था। इस वजह से एजे और गुलक का मैच कैंसल करना पड़ा। मोजो राउली और चैड गेबल को भी बुक नहीं किया गया। मैंडी रोज, ओटिस, सोन्या डेविल और टकर भी स्मैकडाउन में मौजूद नहीं थे। मैल्टजर ने इस बात की आशंका जताई है कि शायद इनमें से भी कोई कोरोना पॉजिटिव है। इस वजह से स्मैकडाउन के एपिसोड में ये नजर नहीं आ रहे हैं।शेमस भी इस शो में मौजूद नहीं थे।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए

Quick Links