पिछले हफ्ते डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) के साथ रोमन रेंस(Roman Reigns) का WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने शानदार जीत हासिल की थी। रोमन रेंस की नई एंट्रेंस भी पिछले हफ्ते देखने को मिली थी। काफी समय बाद रोमन रेंस की एंट्रेंस थीम सॉन्ग में बदलाव किया गया है। पिछले हफ्ते ये चीज सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा का विषय रहा था। WWE दिग्गज पॉल हेमन(Paul Heyman) ने हाल ही में रोमन रेंस की नई थीम को लेकर जानकारी दी और बताया कि इसमें बदलाव क्यों किया गया। यह भी पढ़ें:3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैपॉल हेमन ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयानComplex को पॉल हेमन ने अपना इंटरव्यू दिया और यहां WWE सुपरस्टार रोमन रेंस की उन्होंने जमकर तारीफ की। रोमन रेंस का पहले जो एंट्रेंस म्यूजिक था वो उनके द शील्ड के टाइम से था। ये म्यूजिक हमेशा से द शील्ड को रिप्रजेंट करते हुआ आया है। अब इसमें बड़ा बदलाव किया गया है और इसका टाइटल Head Of The Table दिया गया है। पॉल हेमन ने इसे लेकर कहा, यह भी पढ़ें: WWE ने रोमन रेंस के मैच का किया ऐलान, भारतीय मूल के सुपरस्टार की करारी हार, ब्रॉक लैसनर को लेकर चौंकाने वाला खुलासाये एक फाइनल स्टेप द शील्ड से अलग होने का है और इसका कारण भी ये ही है। इस चीज को लेकर मैंने और रोमन रेंस ने खुद बात की थी लेकिन निर्णय पूरी तरह उन्होंने ही लिया था। मैं रोमन रेंस का सिर्फ स्पेशल काउंसल हूं और मैं टीवी पर पब्लिक पर्सन नहीं हूं। रोमन रेंस के पीछे रहकर मुझे काम करना पड़ता है। कई चीजें ऐसी होती है जिसका निर्णय हम दोनों लेते हैं। इस लिस्ट में बॉडी से जुड़ी कई चीजें भी शामिल होती है। रोमन रेंस ने म्यूजिक में बदलाव किया है और ये सही समय है। ये एक शील्ड की थीम थी और अब इसे बदल दिया गया है। अब ये रोमन रेंस की थीम है। अब द शील्ड से रोमन रेंस का कोई संबंध नहीं है। ये म्यूजिक और भी अच्छा अब लग रहा है। हम फ्यूचर को लेकर काम कर रहे हैं। पीछे की चीजें अब हम भुलाना चाहते हैं। यह भी पढ़ें:ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वालेे संभावित यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासाYou just heard the music on #Smackdown, now hear it whenever you want to acknowledge YOUR #TribalChief… @WWEMusic https://t.co/9boh5s5uY4 pic.twitter.com/aRql5IGTZ8— Roman Reigns (@WWERomanReigns) May 8, 2021रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन इस समय बहुत ही शानदार चल रहा है और पॉल हेमन की वजह से उन्हें बहुत ज्यादा फायदा हो रहा है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।