WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 में केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी जेन (Sami Zayn) के बीच शानदार मुकाबला हुआ था। उम्मीद थी कि इस मैच में केविन ओवेंस की जीत होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साल 2021 में सिंगल मुकाबले में सैमी जेन ने पहली जीत हासिल की। केविन ओवेंस ने इसके बाद ट्विटर पर कहा कि वो फिलहाल रेसलिंग से ब्रेक ले रहे हैं। ये खबर सुनकर फैंस चौंक गए थे। इंजरी को लेकर भी केविन ओवेंस के ऊपर सवाल उठ रहे थे। डेव मैल्टजर ने अब ओवेंस को लेकर बडा़ खुलासा किया। मैल्टजर के अनुसार स्टोरीलाइन के हिसाब से केविन ओवेंस ने कुछ दिन के लिए ब्रेक लिया।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों Money in the bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs कोफी किंग्सटन का मैच बुक किया गया हैNOT THIS TIME. 😤#HIAC @SamiZayn pic.twitter.com/fDsZ73U1iE— WWE Universe (@WWEUniverse) June 21, 2021 WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस को लेकर बड़ा अपडेटकेविन ओवेंस और सैमी जेन की राइवलरी अब खत्म हो गई। केविन ओवेंस फिलहाल इसके बाद किसी स्टोरीलाइन में नजर नहीं आएंगे। मैल्टजर ने भी ये कहा कि स्टोरीलाइन नहीं होने की वजह से उन्होंने ब्रेक लिया। WWE टीवी पर केविन ओवेंस की वापसी कब होगी ये किसी को पता नहीं। रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि केविन ओवेंस अब हील टर्न ले सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएI fought like hell.Now, I need a little break.I’ll be back soon.Thank you, guys.— Kevin (@FightOwensFight) June 21, 2021ये भी पढ़ें: WWE ने रोमन रेंस के कारण रचा इतिहास, फेमस सुपरस्टार ने कहा 'अलविदा', ब्रॉक लैसनर को कहा गया डरपोककेविन ओवेंस ने हमेशा एक्टिव रेसलर के रूप में काम किया और शायद ही उन्होंने कभी ब्रेक लिया। करियर में पहली बार शायद केविन ओवेंस ने इस तरह ब्रेक लिया। पिछले छह महीने केविन ओवेंस के लिए शानदार रहे। रोमन रेंस के साथ उनकी राइवलरी लंबी रही और केविन ओवेंस ने जबरदस्त मैच लड़े। इसके बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पिक्चर में भी वो शामिल रहे। सैमी जेन के साथ भी ओवेंस की फ्यूड जबरदस्त रही। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!