WWE से निकाले गए Superstars किसी दूसरी रेसलिंग कंपनी में एकदम नहीं कर पाएंगे काम, जानिए क्या है असली कारण?

wwe released superstars 2023
WWE ने कई बड़े सुपरस्टार्स को निकाला

WWE: WWE और UFC को अब एक ही कंपनी के रूप में जाना जाता है जिसका नाम TKO है, लेकिन इस नई कंपनी के गठन के बाद खासतौर पर WWE में कई बड़े बदलाव होते देखे गए हैं। हाल ही में कई बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज़ किए जाने का चौंकाने वाला फैसला लिया गया है।

Ad

इस लिस्ट में डॉल्फ जिगलर, मुस्तफा अली, इलायस, रिक बूग्स और शेल्टन बैंजामिन समेत कई नामी सुपरस्टार्स शामिल हैं। अब सवाल है कि क्या फैंस उन्हें जल्द किसी अन्य प्रमोशन में परफॉर्म करते देख पाएंगे या इसके लिए उन्हें इंतज़ार करना पड़ेगा। आमतौर पर रिलीज़ किए गए सुपरस्टार्स को नॉन-कम्पीट क्लॉज़ को पूरा करना होता है और उसके खत्म होने से पहले वो किसी अन्य प्रमोशन के लिए परफॉर्म नहीं कर सकते।

Ad

मेन रोस्टर से रिलीज़ किए गए सुपरस्टार्स के लिए नॉन-कम्पीट क्लॉज़ 90 दिनों का होता है, वहीं NXT के स्टार्स के लिए ये समयसीमा 30 दिन रखी गई है। उदाहरण के तौर पर NXT सुपरस्टार डेनियल मैकआर्थर अगले 30 दिनों तक और रिलीज़ से पहले मेन रोस्टर पर काम कर रहे रिक बूग्स अगले 90 दिनों तक किसी अन्य कंपनी के लिए फाइट नहीं कर पाएंगे।

WWE ने 100 से अधिक कर्मचारियों को भी किया था रिलीज़

जैसा कि हमने आपको बताया कि TKO के गठन के बाद कंपनी में कई बड़े बदलाव हुए हैं। काफी संख्या में बड़े सुपरस्टार्स के रिलीज़ किए जाने से पहले 100 से भी अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया था, जिनमें कई हाई-प्रोफाइल लोग भी शामिल रहे।

Ad

उनमें दिग्गज रेसलर द अल्टीमेट वॉरियर की पत्नी, डैना वॉरियर भी शामिल रहीं। इस रिलीज़ के कुछ समय बाद निक खान ने स्टेटमेंट जारी करते हुए 100 से अधिक कर्मचारियों के रिलीज़ किए जाने की पुष्टि की और उन्हें सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं।

कई टॉप लेवल की पोस्ट पर मौजूद रहे लोगों का निकाला जाना संकेत दे रहा है कि WWE में कोई भी सुरक्षित नहीं है। फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता कि ये रिलीज़ का सिलसिला कब रुकेगा, लेकिन डॉल्फ जिगलर और शेल्टन बैंजामिन जैसे दिग्गजों का निकाला जाना बेहद चौंकाने वाला फैसला साबित हुआ है

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications