WWE: WWE और UFC को अब आधिकारिक रूप से एक ही कंपनी बना दिया गया है, जिसे TKO Group Holdings के नाम से जाना जाएगा। मगर इस नई डील के कारण कंपनी में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं और कई कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। अब एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि डैना वॉरियर (Dana Warrior) को रिलीज़ कर दिया गया है।
PWInsider ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि WWE हॉल ऑफ फेमर द अल्टीमेट वॉरियर की पत्नी डैना वॉरियर अब कंपनी के साथ नहीं होंगी। रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया कि कुल 100 कर्मचारियों को अपनी सेवाओं से मुक्त कर दिया गया है। आपको बता दें कि डैना 2019 से लेकर 2022 तक क्रिएटिव टीम का हिस्सा रहीं थीं। वहीं उसके बाद वो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कंपनी की पहुंच बनाने में योगदान दे रही थीं।
डैना के अलावा डिजिटल कैम्पेन मैनेजर, एलेक्सा गॉटहार्ट ने Linkedin पर अपने निकाले जाने की पुष्टि की। वहीं मार्केटिंग टीम के कई सदस्यों के अलावा ब्रांड डायरेक्टर, किम्बर्ली कर्कगार्ड और मार्केटिंग मैनेजर, सैवेरियो ब्रिघीना को भी रिलीज़ कर दिया गया है। यहां तक कि हेड ऑफ मार्केटिंग, कैथरिन न्यूमैन समेत कई हाई-प्रोफाइल कर्मचारियों का निकाला जाना बेहद चौंकाने वाली खबर है।
WWE और UFC को अब TKO Group Holdings नाम से जाना जाएगा
आपको याद दिला दें कि Raw का हालिया एपिसोड मैकमैहन फैमिली के अधिकार में WWE का आखिरी शो रहा। इसी साल Endeavor नाम की कंपनी ने दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन को 9.3 बिलियन डॉलर्स की राशि देकर खरीदा था।
अब UFC और WWE को एक ही कंपनी यानी, TKO Group Holdings के नाम से पहचाना जाएगा। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें कहा गया कि दोनों ब्रांड्स के सुपरस्टार्स क्रॉस-ओवर कर सकते हैं। इसका मतलब WWE सुपरस्टार्स और UFC के फाइटर्स एक से दूसरे ब्रांड में जाकर फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखाई दे सकते हैं। खैर कंपनी ने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया है, लेकिन अब ये तो समय ही बताएगा कि क्या ये संख्या आने वाले महीनों में बढ़ने वाली है।