इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स एक लाजवाब शो रहा और दुनिया भर के फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरा है। बेहतरीन एक्शन से लेकर बेहतरीन मैच इस इवेंट में देखे गये।
खास बात यह रही कि सुपर शोडाउन की हार के बाद रोमन रेंस को लगातार दूसरी हार फेस नहीं करनी पड़ी।सच कहें तो रोमन से ज्यादा इस जीत की ड्रू मैकइंटायर को जरूरत थी, इसलिए जीत रोमन को नहीं बल्कि मैकइंटायर को मिलनी चाहिए थी।
शायद द बिग डॉग के फैंस यह सुनकर हैरान रह गए हों कि आख़िर कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार की जीत में क्या बुराई हो सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे तीन बड़े कारण आपके सामने रख रहे हैं जो इस बात के पुख्ता संकेत देते हैं कि वाकई में रोमन से ज्यादा द स्कॉटिश साइकोपैथ को इस जीत की जरूरत थी।
# ड्रू मैकइंटायर को एक बहुत बड़े पुश की जरूरत है
सच्चाई यही है कि जब से मैकइंटायर ने वापसी की है उन्हें बड़े पुश की ही जरूरत रही है। हालांकि कुछ समय के लिए वो यूनिवर्सल टाइटल के करीब भी आए मगर हर बार उन्हें चैंपियन बनने से वंचित रखा गया। वो अकेले दम पर बड़े टाइटल का भार अपने कंधों पर उठाने में पूरी तरह सक्षम हैं और WWE को यह बात समझनी होगी।
हील किरदार को वो बेहद अच्छे ढंग से निभा रहे हैं और वो अच्छी तरह से जानते हैं कि एक हील सुपरस्टार का रिंग में क्या रोल होता है। इन दोनों में सबसे बड़ा फर्क यह है कि रोमन पहले ही कंपनी के स्टार हैं और मैकइंटायर अभी स्टार बनने की राह पर चल रहे हैं।
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को अगर एक और हार मिलती तो वो इससे आसानी से उभर सकते थे लेकिन क्या अब यह स्कॉटिश स्टार इस हार के बाद ऐसा कर पाएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं