कोरोनावायरस इस समय दुनिया पर छाया है लेकिन डब्लू डब्लू ई (WWE) अपनी प्रोग्रामिंग में कोई कमी नहीं ला रही है। यही वजह है कि इस हफ्ते हमें फायरफ्लाई फनहाउस के एक नए सैगमेंट का वादा किया गया था और ब्रे वायट ने वैसा ही किया। अपने जीनियस सैगमेंट के दौरान वायट ने अपने रेसलमेनिया के विरोधी जॉन सीना को एक फायरफ्लाई फनहाउस मैच के लिए चैलेंज किया। ये मैच इसलिए भी अहम है क्योंकि इस मैच और इससे जुड़े फायदे सिर्फ ब्रे वायट को पता होंगे जिसकी मदद से वो अपने विरोधी को हराने में कामयाब रहेंगे।इस मैच के मायने इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि इसकी घोषणा रेसलमेनिया से कुछ वक्त पहले ही हुई है। ये बिल्कुल मुमकिन है कि ये मैच करियर खत्म कर दे और ये भी कि हॉल ऑफ फेम करियर के मालिक जॉन सीना का ये रेसलिंग में आखिरी मैच हो।ये भी पढ़ें: WWE रेसलर्स के असली नाम जिनके बारे में फैंस को जानकारी होनी चाहिएक्या है इस मैच के मायने और क्या होगा इस मैच का कारण? आइए इसके बारे में इस आर्टिकल में बात करते हैं:#5 ब्रे वायट अपने क्रिएटिव जीनियस को दर्शा सकेंOH NO!!! #SmackDown #FireflyFunHouse @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/hkQ6ealdPr— WWE (@WWE) March 28, 2020मैट हार्डी ने हाल में कहा कि उन्हें एक क्रिएटिव फ्रीडम चाहिए थी जो उन्हें नहीं मिल रही थी लेकिन अगर आप देखें तो ब्रे वायट को क्रिएटिव फ्रीडम मिली है और वो एक ऐसा मैच करने वाले हैं जो इतिहास में पहला होगा। ये असल में क्रिएटिव फ्रीडम का एक अच्छा प्रदर्शन है। ब्रे वायट एक जीनियस हैं और इस मैच में हमें वो देखने को मिलेगा जो काफी अच्छी बात है। ब्रे के माइंडगेम्स और जॉन सीना की सूझबूझ इस कहानी और मैच को और बेहतर कर देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं